Bigg Boss OTT 4 Update: मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस लोगों को काफी पसंद आता है। बिग बॉस 18 के फिनाले के बाद से ही से फैंस बिग बॉस ओटीटी 4 के आने के इंतजार कर रहे हैं, जिसके लेकर नया अपडेट सामने आया है। हालांकि ताजा अपडेट को सुनकर सलमान खान के फैंस को जरूर झटका लगने वाला है। बिग बॉस ओटीटी सीजन 4 के फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है, जिसे सुनकर सबका दिल टूट जाएगा। आइए जानते हैं कि ये लेटेस्ट अपडेट क्या है।
यह भी पढ़ें: JioHotstar पर 5 फिल्में-सीरीज कर रहीं ट्रेंड, 2 नंबर पर है मर्डर मिस्ट्री
कैंसिल हुआ बिग बॉस ओटीटी 4!
बिग बॉस से जुड़े अपडेट देने वाले फैन पेज ‘बिग बॉस ताजा खबर’ ने अपनी इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ये लेटेस्ट अपडेट दिया है। इस पोस्ट में बताया गया है कि बिग बॉस ओटीटी 4 को कैंसिल कर दिया गया है। कहा गया है इस साल बिग बॉस ओटीटी 4 नहीं आएगा।
बिग बॉस 19 कहां होगा स्ट्रीम?
कलर्स और बिग बॉस मेकर्स के बीच विवाद चल रहा है, जो लंबे समय से सुर्खियों में भी छाया हुआ है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, बिग बॉस सीजन 19 कलर्स की बजाय जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। हालांकि अभी मेकर्स की तरफ से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। ऐसे में E24 बॉलीवुड इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।
पहले हुआ था पोस्टपोन
गौरतलब है कि ‘बिग बॉस तक’ ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें बताया गया था कि बिग बॉस ओटीटी 4 को अगले 2 महीने के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। बिग बॉस ओटीटी 4 के अगस्त महीने से शुरू होने की संभावना थी, मगर अब ताजा रिपोर्ट की मानें, तो मेकर्स ने अब इसे कैंसिल करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें: अजय देवगन की ‘रेड 2’ का बॉक्स ऑफिस पर लगा ब्रेक! 16वें दिन कमाए सिर्फ इतने करोड़