Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) से दूसरे हफ्ते में तीन नॉमिनेशन हो चुके हैं। पहले हफ्ते में नीरज गोयत और पायल मलिक घर से बाहर हुए थे। अब पौलोमी दास (Poulomi Das) का पत्ता साफ हो गया है। एविक्शन के बाद पौलोमी ने इंटरव्यू दिया और घरवालों के बारे में खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि कौन हैं जिन्हें वो घर के अंदर पसंद करती हैं, और किसे नापसंद। घर से बेघर होने के बाद एक कंटेस्टेंट ऐसा भी है या ऐसी भी है जिसपर पौलोमी का गुस्सा फूटा है। आइए जानते हैं कि वो कौन हैं, और पौलोमी ने क्या क्या कहा…
शिवानी कुमारी की नहीं देखना चाहती शक्ल
पौलोमी दास ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वो यूट्यूबर शिवानी कुमारी की कभी शक्ल नहीं देखना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि शिवानी को बात करने की तमीज नहीं है। उसके साथ उनकी दो बार लड़ाई हुई। शिवानी दूसरों के कपड़े पहनने, मेकअप करने और चलने पर भद्दे कमेंट करती है। वो लोगों की इंसल्ट भी करती हैं।
चंद्रिका दीक्षित की तारीफ करती आई नजर
पौलोमी ने जहां बिग बॉस के घर में आने से पहले वड़ा पाव गर्ल के बारे में खूब भला बुरा कहा। इसके लिए अनिल कपूर ने पौलोमी को खूब खरी खोटी भी सुनाई थी। लेकिन अब घर से बेघर होने के बाद पौलोमी को चंद्रिका की याद सता रही है। उन्होंने अप चंद्रिका की तारीफ करते हुए कहा कि उनके मन में चंद्रिका को लेकर बहुत रिस्पेक्ट है। साथ ही अब ये भी सीख लिया है कि किसी को जज करने के पहले उसके बारे में जानेंगी।
मिड वीक एविक्शन के बाद इन कंटेस्टेंट पर गिरी गाज
पौलोमी दास के घर से बेघर होने के बाद के बाद आठ कंटेस्टेंट और हैं जिन पर नॉमिनेशन की गाज गिरी है। द खबरी की रिपोर्ट के अनुसार अब जो लोग नॉमिनेट हुए हैं उनके नाम हैं विशाल पांडे, दीपक चौरसिया, सना सुल्तान, साई केतन राव, रणवीर शौरी, मनीषा खटवानी, अरमान मलिक, सना मकबूल। अब देखना है कि इनमें से कौन एविक्ट होता है।
बिग बॉस के फैसले को बताया गलत
पौलोमी ने ये भी कहा कि उनके साथ जो हुआ वो गलत है। बिग बॉस ने उन्हें नॉमिनेट करने का गलत फैसला लिया था। वो अच्छा खेल रही थीं, आगे और भी अच्छा खेलतीं। लेकिन उससे पहले ही उन्हें घर से बाहर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: कहां से आया ‘KILL’ का आइडिया?