Bigg Boss OTT 3 Nomination: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर जा रहा है। हर एक बीतते दिन के साथ शो और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। हाल ही में दो एविक्शन एक साथ हुए जिन्होंने सभी को हैरान कर दिया। सबसे ज्यादा हैरान करने वाला एविक्शन अगर किसी का था तो वो अदनान शेख था। वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले कंटेस्टेंट का घर में धमारेदार एंट्री करना और उसी तरह से घर से बाहर हो जाना थोड़ा हैरानी करने वाला था। अब बीते दिन के शो में 5 कंटेस्टेंट का नॉमिनेशन हुआ था, जिसमें अरमान मलिक (Armaan Malik) का नाम तो पक्का ही था। वहीं शिवानी कुमारी का नॉमिनेशन लिस्ट में नाम था। लेकिन एक टास्क ने पूरा खेल पलटकर रख दिया।
रणवीर शौरी ने लवकेश की टीम को किया नॉमिनेट
नॉमिनेशन लिस्ट में 5 कंटेस्टेंट के नाम थे। इस लिस्ट में अरमान मलिक, शिवानी कुमारी (Shivani Kumari), लवकेश कटारिया (Luvkesh Kataria), विशाल पांडे (Vishal Pandey), और नेजी का नाम था। लेकिन रणवीर शौरी ने हेड ऑफ द हाउस बनते ही अपनी पावर्स का इस्तेमाल किया और अपने दोस्त अरमान और नेजी को सेव कर लिया। कन्फेशन रूम में रणवीर शौरी ने लवकेश की टीम से सना को छोड़ सभी को नॉमिनेट कर दिया। हालांकि वो सना मकबूल को भी करना चाहते थे लेकिन सना के बाहरवाला होने की वजह से रणवीर के इरादों पर पानी फिर गया।
टास्क जीत नॉमिनेशन से शिवानी हुई बाहर
हालांकि खबरें ये भी थीं कि शिवानी कुमारी ही वो है जो घर से बाहर हो सकती हैं। लेकिन हम आपको आगे की खबर देते हुए बताते हैं कि शिवानी कुमारी ने तो पूरा गेम ही पलट दिया। द खबरी की रिपोर्ट के अनुसार, इम्यूनिटी टास्क जीत गांव की छोरी नॉमिनेशन से बाहर हो गई हैं। ऐसे में अब उनका घर से बेघर होना तो संभव है ही नहीं।
Breaking #BiggBossOTT3 #ShivaniKumari received maximum votes of HMs in Immunity task
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 24, 2024
रणवीर ने दिखाया असली रंग
जैसे ही रणवीर शौरी हेड ऑफ द हाउस बने उन्होंने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया। बीते दिन के शो में रणवीर ने लवकेश की टीम और अरमान की टीम को राशन बांटने में भी भेदभाव किया और अरमान की टीम को ज्यादा राशन दे ये साबित कर दिया कि वो दूसरी टीम को कितना पसंद करते हैं। हालांकि बाद में उन्होंने विशाल के सामने कंफेस भी किया कि लव की वजह से उन्होंने घी और दूध दोनों ही अरमान की टीम को दे दिया।
यह भी पढ़ें: ये 5 कारण जो Shivani Kumari को कराएंगे शो से बाहर?