Bigg Boss OTT 3: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) के फिनाले का दिन नजदीक आ गया है। हर कोई कंटेस्टेंट अपना खेल दिखा रहा है। घर से हाल ही में विशाल पांडे और शिवानी कुमारी बाहर हो गए हैं। अब गिने चुने लोग ही हैं जो फिनाले की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं एक और सवाल है कि अब कौन होगा एविक्ट? बीते एपिसोड में घरवालों के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई, जिसमें मीडिया वालों ने सभी घरवालों से जमकर सवाल जवाब किए, साथ ही कई खुलासे भी किए। इसके साथ दो कंटेस्टेंट ऐसे भी रहे जिन्होंने विनर की रेस से अपने आपको बाहर कर लिया है। या यूं कहें कि वो खुद नहीं चाहते कि वो विनर बनें।
वो कौन हैं जो नहीं चाहते कि वो बने विनर
बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में जब कंटेस्टेंट घर के अंदर आए थे तो सभी का एक ही उद्देश्य था कि वो चमचमाती ट्रॉफी लेकर जाए। लेकिन अब बीते दिन के एपिसोड में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो कंटेस्टेंट ऐसे रहे जिन्होंने बताया कि वो विनर नहीं बनना चाहते। वो और कोई नहीं बल्कि फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक हैं। दोनों ने इसका कारण बताते हुए कहा कि वो सिर्फ घर जाना चाहते हैं।
Promo #BiggBossOTT3
Media blasts on #LuvKataria and #SaiKetanRao pic.twitter.com/4Y8XVBSYCt— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 28, 2024
अरमान और कृतिका की मीडिया ने उड़ाई धज्जियां
बीते दिन के शो में बहुत ही मजा आया। इसके पीछे का रीजन ये रहा कि मीडिया वालों ने घर के अंदर आकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी घरवालों से सवाल पूछे। इस दौरान मीडिया वालों ने अरमान की दूसरी शादी पर भी सवाल उठाए। यहां तक कि कॉन्फ्रेंस में कृतिका को तो डायन से भी कंपेयर कर डाला। इस दौरान कृतिका ने सवालों के जवाब तो दिए लेकिन कहीं ना कहीं वो खुद फंसती हुई नजर आईं।
Promo #BiggBossOTT3 #SanaMakbul and #Naezy questioned, Naezy lost his coopic.twitter.com/RhMaUlXVHh
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 28, 2024
कौन हो सकता है विनर
अब बात कर लेते हैं उस इंसान की जो हो सकता है या हो सकती है विनर। देखा जाए तो कहीं ना कहीं घर के सभी बचे हुए कंटेस्टेंट में से विनर की रेस में सबसे आगे रणवीर शौरी दिखाई दे रहे हैं। हालांकि ये सिर्फ अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन असली फैसला तो फिनाले के दिन ही सामने आएगा कि कौन है वो जिसने जीता जनता का दिल।
अब कितने कंटेस्टेंट बचे हैं
अब अंत में ये भी जान लेते हैं कि वो कौन हैं जो घर के अंदर हैं। दरअसल घर के अंदर अरमान मलिक, कृतिका मलिक, साई केतन राव, सना मकबूल, रणवीर शौरी और लवकेश कटारिया बचे हैं। अब इन 6 कंटेस्टेंट में से कौन होगा घर से बाहर और कौन होगा टॉफी का हकदार ये जानने के लिए फिनाले तो देखना ही पड़ेगा।
यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस’ की इस हसीना की 5 सुपर हॉट तस्वीरें देख आपा खो बैठे आपा!