Bigg boss OTT 3: विशाल पांडे और अरमान मलिक के थप्पड़ कांड के बाद बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg boss OTT 3) सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है। बिग बॉस के घर में हिंसा करने वाले को बेघर किया जाता है, मगर इस बार अरमान मलिक को सिर्फ घर से निकालने की बजाय सिर्फ पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया है। बिग बॉस का यह फैसला ना सिर्फ आम जनता बल्कि खुद बिग बॉस का हिस्सा रह चुके एक्स सेलिब्रेटी कंटेस्टेंट कुशाल टंडन और अभिनव शुक्ला को भी पसंद नहीं आया है। इन दोनों ही सेलेब्स ने अरमान को आउट नहीं करने की वजह से बिग बॉस पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
कुशाल टंडन ने कंटेंट को बताया घटिया
टेलीविजन एक्टर कुशाल टंडन ने अरमान मलिक के विशाल पांडे को थप्पड़ मारने और बिग बॉस (Bigg boss OTT 3) के घर से बेघर नहीं होने की वजह से बिग बॉस पर सवाल उठाया है। बिग बॉस सीजन 7 से हिंसा करने के आरोप में ही कुशाल को शो से बाहर किया गया था। ऐसे में अब जब अरमान थप्पड़ मारने के बाद भी घर के अंदर हैं, तो कुशाल ने ट्वीट कर बिग बॉस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘एक समय था बिग बॉस इतना अच्छा हुआ करता था, अब एक बार फिर से घटिया कंटेस्टेंट, घटिया कंटेंट ….. और अब बिग बॉस के अजीब नियम आ गए, चांटा मारो कंटेंट के नाम पर..’
Ek time tha Bigg boss use to be so good , ab Ek ye time hain cringe contestants , cringe content ….. and ab Bigg boss ke cringe rules ageya , chataaaa maroooo content ke naaam pain ….. 🤮🤮
— KUSHAL TANDON (@KushalT2803) July 8, 2024
यह भी पढे़ं: Kalki 2898 AD ने महज 11 दिनों में कर डाली रिकॉर्ड तोड़ कमाई, शाहरुख-रणबीर भी रह गए पीछे
अभिनव शुक्ला ने खोली थप्पड़कांड की पोल
बिग बॉस सीजन 14 का हिस्सा रहें अभिनव शुक्ला ने भी बिग बॉस के अरमान को थप्पड़ मारने के बाद भी घर से बाहर नहीं करने के फैसले पर आपत्ति जताई है। अभिनव ने ट्वीट कर लिखा, ‘अभी-अभी थप्पड़ क्लिप देखी.. बिग बॉस हर सीजन में जितना ज्ञान और नैतिक शिक्षा देता है (जो अब मजाक जैसा लगता है) उसके कारण अरमान को बाहर कर दिया जाना चाहिए था, जब उसने दूसरे कंटेस्टेंट को थप्पड़ मारा था। यह एक पॉलिसी है और कॉन्ट्रैक्ट में लिखी गई है। अब बिग बॉस ओटीटी 3 इस बात पर बहस कर रहा है कि गलत कितना गलत था.. अगर यह इतना गलत है कि लोग अरमान को बाहर करना चाहते हैं तो चलिए गुस्से और टीआरपी के बढ़ने का इंतजार करते हैं, फाइन नाइस मोरल..’
Just saw the THAPPAD clip🫨 .. Amount of Gyan & Moral education Bigg Boss preaches each season (which now sounds like a joke) should have led to evection of Armaan moment he slapped the other contestant. It’s a clear policy & is written in the Contract. Now #BiggBossOTT3 is…
— Abhinav Shukla (@ashukla09) July 8, 2024
क्या स्क्रिप्टेड है बिग बॉस?
बिग बॉस के अब तक 17 सीजन आ चुके हैं और बिग बॉस ओटीटी का भी यह तीसरा सीजन (Bigg boss OTT 3) है। लंबे समय से चल रहे इस शो में हमेशा से ही हिंसा का इस्तेमाल करना मना है। मगर पिछले कुछ सीजन से ऐसा देखने को मिल रहा है, कोई ना कोई कंटेस्टेंट शो में मारपीट कर देता है, उसके बावजूद बिग बॉस उसे आउट नहीं करते हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला, जहां अरमान मलिक ने अपनी वाइफ कृतिका को सिर्फ सुंदर कहने पर विशाल पांडे को जोरदार तमाचा जड़ दिया है। इस वजह से सोशल मीडिया पर लोग शो पर सवाल खड़े कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या शो स्क्रिप्टेड हैं। अभिनव शुक्ला ने भी अपने ट्वीट के जरिए अरमान-विशाल के थप्पड़कांड को स्क्रिप्टेड ही बताया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: कभी रेप का इल्जाम, कभी थप्पड़ कांड; अरमान मलिक के 5 विवाद जो बने सुर्खियां