Friday, 27 December, 2024

---विज्ञापन---

30 सेकंड के लिपलॉक से लेकर कंबल के अंदर तक, Bigg Boss के ये ‘किस’ खूब हुए वायरल

Bigg Boss Kissing: बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर बस कुछ ही घंटों में रिवील हो जाएगा। मगर इस सीजन के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को देखकर लोग काफी निराश हैं और इस सीजन को लोगों ने सबसे ज्यादा बोरिंग सीजन भी बताया है। इस सीजन सबसे ज्यादा अरमान मलिक और कृतिका मलिक के इंटीमेट वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था और सुर्खियां भी बटोरी थीं। इंटीमेट वीडियो पहली बार लीक हुआ था, जबकि बिग बॉस के घर में किसिंग तो कई बार देखने को मिली है।

Bigg Boss Kiss

Bigg Boss Kissing: बिग बॉस ओटीटी 3 का विनर बस कुछ ही घंटों में रिवील हो जाएगा। मगर इस सीजन के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को देखकर लोग काफी निराश हैं और इस सीजन को लोगों ने सबसे ज्यादा बोरिंग सीजन भी बताया है। इस सीजन सबसे ज्यादा अरमान मलिक और कृतिका मलिक के इंटीमेट वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था और सुर्खियां भी बटोरी थीं। इंटीमेट वीडियो पहली बार लीक हुआ था, जबकि बिग बॉस के घर में किसिंग तो कई बार देखने को मिली है। आज हम आपको बिग बॉस हाउस की कुछ रोचक किसिंग के बारे में बताने वाले हैं, जिनके सीजन ने भी जमकर लाइमलाइट बटोरी थी।

आकांक्षा पुरी-जैद हदीद 

बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 में एक टास्क के दौरान टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी ने विदेशी मुंडे जैद हदीद संग पूरे 30 सेकंड तक लिपलॉक किया था। उस सीजन के हाईलाइट में हमेशा ही उस किस की बात होती है। आकांक्षा और जैद ने अपने उस लिपलॉक (Bigg Boss Kissing) से उस सीजन को लोगों की नजरों में ला दिया था।

तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा 

बिग बॉस सीजन 15 के प्रेमी जोड़े करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को इस शो पर ही एक-दूसरे से प्यार हुआ था। दोनों के बीच प्यार की शुरुआत से लेकर उनकी फर्स्ट किस का गवाह हर कोई बना था। करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के किस मोमेंट (Bigg Boss Kissing) की खूब क्लिप भी वायरल हुई थी। इस जोड़ी को लोग आज भी उतना ही प्यार देते हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss के इतिहास में पहली बार, गायब प्यार, न रोमांस-न चांस, सीधा अश्लील MMS वायरल

रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला

रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने बिग बॉस सीजन 14 को अपने रोमांस से खुशनुमा बना दिया था। अभिनव और रुबिना की किस को लेकर तो शो के होस्ट सलमान खान ने भी उनको चिड़ाया था। दरअसल, दोनों ने मियां-बीवी होने के बावजूद लंबे समय बाद घर में किस किया था।

नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा

बिग बॉस सीजन 17 में टीवी की पॉपुलर जोड़ी नील भट्ट और उनकी वाइफ ऐश्वर्या शर्मा भी इतने सारे कैमरों के सामने लिप किस करते नजर आए थे। नील और ऐश्वर्या के झगड़े तो घर में काफी देखने को मिले थे, लेकिन इन दोनों की लिपकिस ने भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था।

गौहर खान-कुशाल टंडन

गौहर खान और कुशाल टंडन की जोड़ी को बिग बॉस 7 में बनी थी और दोनों के प्यार का रंग भी सीजन में जमकर देखने को मिला था। दोनों इस कदर प्यार में डूब गए थे कि शो में ही लिपलॉक करते देखे गए थे, उनके किस के चर्चे भी तेजी से फैंस की बीच हुए थे। उस सीजन को गौहर ने ही जीता था।

इनके अलावा बंदगी कालरा-पुनीश शर्मा की किस ने भी बिग बॉस के घर में काफी पॉपुलैरिटी बटोरी थी।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता के बेटे का 13 साल छोटी एक्ट्रेस ने छीना दिल! विदेशी पत्नी पर गंभीर आरोप लगा दिया था तलाक

First published on: Aug 02, 2024 07:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.