---विज्ञापन---

‘हर आदमी दो बीवी चाहता है’ सुन अरमान मलिक पर भड़की टीवी एक्ट्रेस, बोली, अश्लील इरादे रखने वाले..

Devoleena Bhattacharjee Slam Armaan Malik: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक्स अंकाउट पर बिग बॉस ओटीटी 3 का छोटा-सा क्लिक शेयर किया है, जिसमें अरमान मलिक दो बीवियों को लेकर बयान दे रहे हैं। उनके इस बयान को लेकर एक्ट्रेस ने उन पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है और कहा कि सिर्फ उनके जैसे अश्लील सोच रखने वाले ही लोग दो पत्नियां रखने की बात करते हैं।

armaan malik

Devoleena Bhattacharjee Slam Armaan Malik: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के शुरू होते ही सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन भी आने लगे हैं और एक बार फिर बिग बॉस की ही एक्स कंटेस्टेंट ने ही बिग बॉस ओटीटी 3 के अरमान मलिक को जमकर लताड़ा है। टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने यूट्यूबर अरमान मलिक के दो बीवियों को लेकर दिए हालिया बयान को लेकर उन पर दोबारा निशाना साधा है। जो लोग नहीं जानते है, उन्हें पता दें कि अरमान मलिक के मशहूर यूट्यूबर हैं और उनकी दोनों बीवियां पायल और कृतिका एक-साथ रहती हैं। इन तीनों ने बिग बॉस ओटीटी 3 में एक साथ एंट्री ली है। शो में इन तीनों की एंट्री के बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर कई सेलेब्स तक इनकी एंट्री पर सवाल उठा चुके हैं।

अरमान मलिक का विवादित बयान

बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक्स अंकाउट पर बिग बॉस ओटीटी 3 का छोटा-सा क्लिक शेयर किया है। इस वीडियो में यूट्यूबर अरमान कहते सुनाई दे रहे हैं कि हर आदमी दो बीवियां चाहता है। अरमान का ये दो पत्नियों वाला बयान की एक्ट्रेस को बिल्कुल रास नहीं आया है और वो इसे सुनकर एक बार फिर आग बबूला हो गई हैं। जबकि वो इससे पहले ही अरमान की एंट्री को गंदगी का नाम दे चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: शेमलैस एंटरटेनमेंट, इन्हें सुनते ही घिन्न आई, अरमान के बहाने बिग बॉस पर भड़की देवोलीना

देवोलीना ने निकाली भड़ास

देवोलीना ने अरमान मलिक के हालिया बयान पर टिप्पणी करते हुए यूट्यूबर के बयान की खूब आलोचना की है। देवोलीना ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं हर आदमी के बारे में नहीं कह सकती, लेकिन साफ तौर पर जो लोग अश्लील इरादे रखते हैं, वो 2, 3 या 4 पत्नियां रखना चाहते होंगे। कृपया यह गंदगी बंद करो। भगवान के लिए इसे बंद करो। किसी दिन अगर वही पत्नियां ये कहने लगें कि उन्हें भी 2-2 पति चाहिए, तो उसे भी देखने का मज़ा लें। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि वो दिन दूर है। फिर, मैं उन लोगों को देखना चाहूंगा जो अब कहते हैं, ‘यह उनका जीवन है, अगर वह दोनों या तीनों को एक साथ खुश रख सकता है, तो क्या दिक्कत है?’

बहुविवाह को एक्ट्रेस ने बताया गलती

एक्ट्रेस का गुस्सा इतने में भी कम नहीं हुआ और उन्होंने आगे अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘ फिक्र मत करो। यह कर्म चक्र इस तरह से काम करता है। किसी दिन, कोई लड़की कहेगी कि वह दो पति रखना चाहती है और उन्हें खुश रखेगी, फिर मैं देखूंगी कि आप में से कितने लोग उसका सपोर्च करने के लिए आगे आएंगे। मगर तब लोगों का झुंड लड़की के कैरेक्टर पर उंगली उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। एक सोसाइटी के तौर पर हम पहले से अंत के रास्ते पर है, क्योंकि कोई गलती कई साल से हो रही है। इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं हैं कि उसे आगे भी जारी रखा जाए। यह हर गलत काम को सही ठहराता है। मेरी नज़र में, यह गलत है, बहुविवाह गलत है और यह हमेशा गलत ही रहेगा। लेकिन क्या करें कि जब तक खुद नहीं चुकाया जाता तब तक समझ नहीं आता। तो सभी को शुभकामनाएं’

यह भी पढ़ें: ‘उसे लोगों की पहचान नहीं’, सोनाक्षी सिन्हा की शादी से भाई लव ने क्यों बनाई दूरी? पुराने इंटरव्यू से मिला हिंट

First published on: Jun 26, 2024 02:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.