Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

भोजपुरी स्टार संग किस गलती पर पछताई Arshi Khan? Khesari Lal Yadav का उछला नाम

Arshi Khan On Khesari Lal Yadav: अक्षरा सिंह, काजल रघुवानी, सिंगर अनुपमा यादव और अब एक्ट्रेस और बिग बॉस 15 फेम अर्शी खान ने भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को लेकर एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला बयान दिया है। एक्टर के साथ काम करने के बाद एक्ट्रेस का ताजा बयान काफी शॉकिंग हैं।

Arshi Khan
Arshi Khan

Arshi Khan On Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सिनेमा को लेकर रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अक्षरा सिंह, काजल रघुवानी, सिंगर अनुपमा यादव और अब एक्ट्रेस और बिग बॉस 15 फेम अर्शी खान ने भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को लेकर एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला बयान दिया है। एक्टर के साथ काम करने के बाद एक्ट्रेस का ताजा बयान काफी शॉकिंग हैं।

अर्शी खान का चौंकाने वाला खुलासा

बिग बॉस 11 और 15 में नजर आने वाली बोल्ड एक्ट्रेस अर्शी खान इन दिनों अपने नए सीरियल ‘श्रावणी’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसके अलावा अर्शी कुछ समय पहले भोजपुरी फिल्म में काम किया था, जो बॉलीवुड फिल्म अंदाज का रीमेक थी। इस फिल्म में अर्शी के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहलाने वाले खेसारी लाल यादव लीड रोल में दिखे थे। मगर खेसारी के साथ काम का एक्सपीरियंस उनका कुछ खास नहीं रहा है, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने ‘ईटाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में खुलकर बताया है।

यह भी पढ़ें: पवन सिंह के ‘देसी भैंस’ वाले बयान पर भोजपुरी सिंगर अनुपमा का शॉकिंग जवाब

खेसारी के साथ काम करने को बताया गलती

ईटाइम्स‘ को दिए इंटरव्यू में अर्शी खान (Arshi Khan On Khesari Lal Yadav) ने कहा, ‘यादव मेरे अच्छे दोस्त थे। उन्होंने मुझे फिल्म में लेने पर जोर दिया था। मैंने हां भी कहा था लेकिन उनके साथ शूटिंग करते समय मुझे फील हुआ कि ये एक बड़ी गलती थी।’

भोजपुरी फिल्म के सेट का माहौल कैसा

इसके साथ ही अर्शी ने यह भी बताया कि उनकी फिल्म का सेट का माहौल कैसा था, एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘मुझे अपनी गलती का एहसास हो गया था, मगर प्रोफेशनल होने और अपने कमिटमेंट्स को पूरा करने के कारण मैने उस परेशान करने वाले और बहुत ही असहज माहौल में शूटिंग की।’

अर्शी ने जताई भोजपुरी हसीनाओं की चिंता

खेसारी लाल यादव के बारे में आगे बात करते हुए अर्शी खान ने कहा, ‘मुझे दुख है कि उन्होंने मूवी का प्रमोशन ही नहीं किया। पोस्टर से मेरा चेहरा हटा दिया गया था, जबकि मैं लीड रोल में थीं।’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने भोजपुरी इंडस्ट्री की महिलाओं के बारे में फिक्र जताते हुए बोला, ‘मुझे इस इंडस्ट्री में ऐसे पुरुषों के अड़ियल और गलत तरह से बर्ताव के साथ काम करने वाली महिलाओं के बारे में सोचकर चिंता होती है।’

यह भी पढ़ें: Nirahua देर रात घर से भागकर करते थे ये काम, इंटरव्यू में किया खुलासा

First published on: Oct 23, 2024 12:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.