Saturday, 27 September, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19: तान्या मलिक ने सलमान खान से मांगा बर्थडे गिफ्ट, भाईजान से मिला ये जवाब

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है। मेकर्स ने प्रोमो जारी किया है, जिसमें तान्या मित्तल अपने बर्थडे के मौके पर सलमान खान से गिफ्ट मांगती दिख रही हैं।

bigg boss 19, bigg boss 19 weekend ka vaar, bigg boss 19 latest episode, bigg boss 19 promo, bigg boss 19 contestants, bigg boss 19 eviction, salman khan, gauhar khan, awez darbar, amaal malik, tanya mittal
तान्या मित्तल ने सलमान खान से मांगा गिफ्ट। Photo Credit- Jio Hotstar

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 में काफी कुछ कमाल और धमाल देखने को मिल रहा है। कुछ कंटेस्टेंट्स है, जिनके चेहरे से नकाब उतर चुका है। कुछ ऐसे भी कंटेस्टेंट्स हैं, जो अभी भी दूसरों की परछाई में रहते हुए गेम खेल रहे हैं। तान्या मित्तल की बात करें तो वो अपनी हवाई बातों से बाहर नहीं निकल पा रही हैं। उनकी रईसी ने घरवालों को भी शॉक्ड कर दिया है। वीकेंड का वार में तो तान्या मित्तल ने सलमान खान से ही खास डिमांड कर डाली।

सलमान ने तान्या काे दी जन्मदिन की बधाई

बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें तान्या मित्तल के बर्थडे के लिए खास इंतजाम किया जा रहा है। इस दौरान सलमान भी पहले हैरान दिखते हैं। इसके बाद कहते हैं कि ‘ओ हो… बॉस का बर्थडे है।’ प्रोमो में सलमान फिर तान्या को बर्थडे विश करते हैं। वह मजाकिया अंदाज में उनसे पूछते हैं, ‘आपको कोई आइडिया है कि ये बकलावा कहां से मंगाया गया है?’ इस पर तान्या जवाब देती हैं, ‘मैं उम्मीद करती हूं कि दुबई से।’

तान्या का ये जवाब सुनकर सलमान खान कहते हैं, ‘नहीं…दुबई से नहीं है। थोड़ा सा पहले है, दांडा।’ ये सुनकर सभी घरवाले हंसने लगते हैं। फिर भाईजान तान्या से कहते हैं, ‘वैसे मैं आपको बता दूं कि टर्की वाले आपके घर के सामने बकलावा की फैक्ट्री लगा रहे हैं। जैसे ही आपको घरवालों को पता चला, उन्होंने वो फैक्ट्री भी खरीद ली।’

तान्या ने सलमान से मांगा गिफ्ट

सलमान आगे तान्या से पूछते हैं कि बर्थडे पर वह किससे क्या मांगना चाहेंगी? इस पर तान्या कहती हैं, ‘पहले आपसे गिफ्ट मांगना चाहूंगी। मना मत करना वरना मैं रोने लगूंगी।’ ये सुनकर सलमान जवाब देते हैं, ‘और मुझे बहुत फर्क पड़ेगा…’ बता दें कि बिग बॉस 19 वीकेंड का वार आज रात जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा। 

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अमाल मलिक के ‘दोगलेपन’ पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, गौहर ने भी लगाई क्लास

First published on: Sep 27, 2025 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.