Monday, 3 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘धक्के मारकर निकालो…’ Bigg Boss 19 में आई Shehnaaz Gill ने किसके लिए कही ये बात?

Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में एक्स कंटेस्टेंट शेहनाज गिल सलमान के साथ नजर आने वाली है.

Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो में आए दिन घरवालों के बीच लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं. इसके अलावा कंटेस्टेंट्स के बीच कोल्ड वॉर और चुगलियां भी खूब हो रही हैं. बीते दिन वीकेंड का वार में सलमान खान ने कुनिका सदानंद और तान्या मित्तल को अशनूर कौर की बॉडीशेमिंग करने के लिए फटकार लगाई थी. वहीं, इस बीच मैकर्स ने शो का एक नया प्रोमो रिलीज किया है. जिसमें बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट शेहनाज गिल सलमान के साथ स्टेज पर दिख रही हैं. चलिए जानते हैं शेहनाज ने यहां किसे धक्के मारकर निकालने की बात कही है?

शेहनाज ने फरहाना को कहा गुंडी

‘बिग बॉस 19’ के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि पहले सलमान खान वीकेंड का वार के स्टेज पर एक्स कंटेस्टेंट शेहनाज गिल को बुलाते हैं. इसके बाद वो शेहनाज को शो के कंटेस्टेंट के नेचर को एक पंजाबी शब्द बताने को कहते हैं. यहां पहले सलमान उनके भाई शहबाज बदेशा का नाम लेते हैं, जिस पर शेहनाज कहती है कि ‘कलोली’ मतलब हंसी-मजाक करने वाला. फिर सलमान फरहाना का नाम लेते हैं, जिसे शेहनाज गुंडी बताती है.

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 31 मिनट की इस फिल्म में होती है डॉग के मर्डर केस की जांच, क्लाइमैक्स देख पकड़ लेंगे माथा

‘धक्के मारकर निकालों…’

इसी तरह सलमान अगला नाम गौरव खन्ना का नाम लेते हैं, जिसे शेहनाज अध्यापक कहती हैं. इसके बाद सलमान मिताली चाहर का नाम लेते हैं. इसके जवाब में शेहनाज कहती है कि ‘इसे धक्के मारकर निकालों…’ ये सुनने के बाद सलमान भी शहनाज की तरफ हैरानी से देखते हैं. बता दें कि आज के वीकेंड का वार में शेहनाज के अलावा एकता कपूर और नेहा कक्कड़-टोनी कक्कड़ भी आते हैं.

सलमान ने लगाई शहबाज की क्लास

वहीं, एक दूसरे प्रोमो में सलमान, शहबाज को फटकार लगाते दिख रहे हैं. दरअसल, जब गौरव खन्ना ने कहा था कि शहबाज अभी तक एक बार भी नॉमिनेट न होने की वजह से सेफ खेल रहे हैं, तो इस पर शहबाज भड़क गए थे. उन्होंने कहा था कि अगर वह नॉमिनेट भी हो गए, तो सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स उन्हें बचा लेंगे. उनके इसी कमेंट पर सलमान उन्हें आज वीकेंड का वार में डांटते दिखाई देंगे.

First published on: Nov 02, 2025 05:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.