Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 पहले दिन से दर्शकों का ध्यान खींच रहा है। पहले ही हफ्ते से घरवालों के बीच काफी सारे झगड़े देखने को मिल रहे हैं। इन सभी घरवालों से पूरे हफ्ते का हिसाब लेने के लिए सलमान खान वीकेंड का वार में आए हैं, जहां उन्होंने कॉमेडियन प्रणित मोरे की जमकर क्लास लगाई। भाईजान ने कहा कि वह जानते हैं कि काॅमेडियन ने घर से बाहर उनका काफी मजाक उड़ाया था।
प्रणित मोरे पर भड़के सलमान खान
बिग बॉस 19 का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान पहले वीकेंड का वार होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कॉमेडियन प्रणित मोरे की जमकर क्लास लगाई। प्रोमो में सलमान गुस्से में कहते हैं, ‘प्रणीत, स्टैंड-अप कॉमेडियन… मुझे पता है मुझे पता है कि आपने मुझ पर क्या-क्या बोला है जोकि सही नहीं है।’
सलमान ने प्रणित की बंद की बोलती
सलमान खान आगे कहते हैं, ‘जोक्स जो आपने मारे हैं मेरे ऊपर… अगर आप मेरी जगह होते और मैं आपकी जगह होता तो आप कैसे रिएक्ट करते?’ सलमान की ये बात सुनते ही प्रणित मोरे का चेहरा उतर जाता है। वहीं अन्य घरवाले भी काफी शॉक्ड हो जाते हैं। सलमान आगे कहते हैं, ‘अगर आपको लोगों को हंसाना था मेरा नाम यूज करके, आपने वो किया। मुझे नहीं लगता कि आपको इतने नीचे लेवल तक जाना चाहिए।’
कॉमेडियन कई बार उड़ा चुके सलमान का मजाक?
बता दें कि प्रणित मोरे कई बार अपने स्टैंड-अप शो में सलमान खान का मजाक उड़ा चुके हैं। उन्होंने शो के दौरान कहा था कि सलमान कई लोगों की नौकरी खाते हैं। यही नहीं कॉमेडियन भाईजान के ब्रेसलेट को लेकर भी उनका मजाक उड़ा चुके हैं।