Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 में पहले वीकेंड का वार का इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा है। एपिसोड से जुड़ा प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें होस्ट सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते और उनके साथ मजाक-मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने घरवालों से अन्य घरवालों को लेकर उनकी राय पूछी। साथ ही जानने की कोशिश की है कि बिग बॉस 19 में घर का चमचा और डस्टबिन उनके हिसाब से कौन है?
घरवालों ने किसे दिया कौन सा टैग
बिग बॉस 19 का प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान घरवालों से उनके पहले हफ्ते के एक्सपीरियंस को लेकर सवाल कर रहे है। प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सलमान खान घरवालों से पूछते हैं कि उनके हिसाब से कौन घर का सबसे ठंडा सदस्य है? इस पर कुनिका कहती हैं कि उनके हिसाब से अशनूर कौर थोड़ी से शांत हैं। इसके बाद फरहाना भट्ट से पूछा जाता है कि घर का चमचा कौन है? इस पर वह चमचा उठाकर बसीर अली को देती हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: प्रणित मोरे को सलमान खान का मजाक उड़ाना पड़ा महंगा, वीकेंड का वार में भड़के भाईजान
घरवालों ने किसे दिया डस्टबिन का टैग?
प्रोमो में सलमान घरवालों से पूछते हैं कि उनके हिसाब से घर का डस्टबिन कौन है? इस पर अमाल मलिक कहते हैं कि उनके हिसाब से कुनिका डस्टबिन हैं। इसके बाद सलमान गौरव खन्ना से पूछते हैं कि कौन है, जो घर में आग लगाने का काम करता है? इस पर गौरव कहते हैं कि ये बात सभी को पता है। वह तान्या मित्तल की तरफ इशारा करते हैं।
कुनिका की आंखों में क्यों आए आंसू?
इसके बाद सलमान खान कुनिका से पूछते हैं कि उनके लिए सबसे बड़ा सदमा कौन सा था? इस पर कुनिका गौरव का नाम लेती हैं। वह कहती हैं कि उन्हें गौरव की सच्चाई का पता चल गया है। ये कहते हुए वह इमोशनल भी हो जाती हैं। बता दें कि बिग बॉस 19 का पहला वीकेंड का वार काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है।