Thursday, 16 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19: Amaal Mallik और Malti Chahar पर बरसेगा Salman Khan का कहर, निशाने पर आएंगे 4 कंटेस्टेंट्स

Bigg Boss 19: सलमान खान इस वीकेंड का वार पर 4 कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने आ रहे हैं. अमाल मलिक, गौरव खन्ना समेत कई कंटेस्टेंट्स अब सलमान के गुस्से का शिकार होने वाले हैं. इन कंटेस्टेंट्स ने कुछ ऐसे काम किए हैं, जिनके लिए सलमान इन पर बरसने पर मजबूर हो गए हैं.

Bigg Boss 19, Salman Khan
इन कंटेस्टेंट्स पर भड़केंगे सलमान. (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: सलमान खान इस वीकेंड का वार को होस्ट करते हुए काफी गुस्से में नजर आने वाले हैं. इस हफ्ते ‘बिग बॉस’ के घर में हद से ज्यादा झगड़े हुए हैं और काफी गाली-गलौज भी की कई हैं. कुछ कंटेस्टेंट्स ने तो शो में बेशर्मी की हदें भी पार कर दीं. ऐसे में सलमान खान आएंगे तो सभी का हिसाब किताब करेंगे. होस्ट इस बार कम से कम 4 कंटेस्टेंट्स की क्लास तो पक्का लगाएंगे. इन चारों के नाम हैं अमाल मलिक, शहबाज बदेशा, मालती चाहर और गौरव खन्ना. इन कंटेस्टेंट्स से इस बार कई ऐसी गलतियां हुई हैं, जो ना तो ‘बिग बॉस’ और ना ही सलमान खान नजरअंदाज कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि किसने क्या किया है?

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Amaal Mallik ने फेंका खाना, तोड़ी प्लेट; Farrhana Bhatt के साथ सरेआम हुई बदसलूकी

मालती चाहर होंगी सलमान के गुस्से का शिकार

सबसे पहले सलमान खान मालती की बैंड बजाएंगे, जो जब से शो में आई हैं उल्टे-सीधे कमेंट्स कर रही हैं. मालती ने हाल ही में एक झगड़े के दौरान नेहल को सबके बीच में कहा कि पहले कपड़े पहनकर बात कर. उनके इस कमेंट पर घर के कई सदस्यों ने मालती को गलत बताया था. हालांकि, उन्होंने एक बार भी ठीक से नेहल से माफी नहीं मांगी. अब सलमान खान मालती से पूछेंगे कि किसी के कपड़ों पर कमेंट करने वाली वो कौन होती हैं? साथ ही वो उनके सामने अपनी बात दोहराने के लिए भी कहेंगे.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे लगा उन्होंने हग किया…’, Shefali Jariwala के निधन के बाद पति Parag Tyagi संग हुई पैरानॉर्मल घटना

शहबाज पर भड़केंगे सलमान

सलमान खान के निशाने पर इस बार शहबाज बदेशा भी आएंगे. पिछले हफ्ते सलमान खान ने शहबाज को वार्निंग दी थी कि मजाक और बदतमीजी में एक छोटी सी लाइन होती है और वो इस लाइन को क्रॉस ना करें. हालांकि, फरहाना भट्ट से झगड़े के दौरान शहबाज ने फैमिली को भी घसीटा था और अब इस बात पर वो सलमान खान के गुस्से का शिकार होने वाले हैं. सबसे ज्यादा गुस्सा सलमान खान अमाल मलिक पर निकालने वाले हैं. अमाल ने एक टास्क के बाद गुस्से में फरहाना का खाना फेंक दिया और प्लेट तोड़ दी, जबकि फरहाना चुपचाप बैठकर बस खाना खा रही थीं.

अमाल और गौरव की लगेगी क्लास

अब अमाल की इस हरकत पर सलमान भड़कने वाले हैं और वो कैप्टेंसी टास्क में नीलम की चिट्ठी फाड़ने के लिए फरहाना के स्टैंड का सपोर्ट भी करेंगे. अगला नंबर गौरव खन्ना का लगने वाला है क्योंकि चिट्ठी वाले टास्क में वो फटे हुए लेटर को गौरव ने जोड़ दिया था. सलमान उनसे पूछेंगे कि आखिर उन्होंने ये क्या सोचकर किया था? गौरव पर सिम्पथी कार्ड बटोरने का आरोप भी लगेगा. मालती, बसीर, नेहल और फरहाना इस बात से सहमति जताएंगे कि गौरव ने ये सब सिम्पथी कार्ड के लिए किया है.

First published on: Oct 16, 2025 05:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.