Sunday, 9 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19 में सबसे स्ट्रॉन्ग हैं ये 2 कंटेस्टेंट्स, गेम मजबूत पर दोनों की है एक कमजोरी

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के दो ऐसे कंटेस्टेंट्स हैं, जिनकी गेम पर पकड़ मजबूत है. ये दोनों ट्रॉफी के दावेदार लग रहे हैं. जनता से इन दोनों ही कंटेस्टेंट्स को वक्त-वक्त पर प्यार और सिम्पथी भी मिली है. इन दोनों के नाम क्या हैं? चलिए जानते हैं.

Bigg Boss 19
कौन हैं 'बिग बॉस 19' के सबसे मजबूत प्लेयर्स? (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: पॉपुलर टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का आधा सीजन बीत चुका है. इस शो में सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को धूल चटाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. इस शो में हर हफ्ते गेम बदल जाता है. एक हफ्ते शो में जो कंटेस्टेंट महान लगता है, दूसरे हफ्ते वही विलेन और तीसरे हफ्ते विक्टिम बन जाता है. समय के साथ इस शो में कंटेस्टेंट्स की स्ट्रेटेजी भी बदलती रहती हैं. वहीं, ‘बिग बॉस 19’ में फिलहाल 2 कंटेस्टेंट्स ऐसे हैं, जिनका गेम सबसे ज्यादा मजबूत लग रहा है. ये दोनों कौन हैं? चलिए जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Parineeti Chopra के घर गूंजी किलकारियां, शादी के 2 साल बाद पापा बने Raghav Chadha

फरहाना और अभिषेक हैं सबसे स्ट्रॉन्ग प्लेयर्स

आपको बता दें, ‘बिग बॉस 19’ के सबसे स्ट्रॉन्ग प्लेयर्स फिलहाल अभिषेक बजाज और फरहाना भट्ट लग रहे हैं. जनता इन दोनों को शो में काफी पसंद कर रही है. अभिषेक बजाज को तो शो की शुरुआत से ही फैंस का प्यार मिल रहा है क्योंकि वो ना सिर्फ गुड लुकिंग हैं, बल्कि दिल के भी साफ हैं. उनका एटीट्यूड भी लोगों को अच्छा लग रहा है. तो दूसरी तरफ फरहाना जो पहले सभी को विलेन लगती थीं, अब पूरे देश की सिम्पथी उनके साथ है. फरहाना ने एक टास्क में नीलम के घर से आई चिट्ठी फाड़कर पूरा गेम बदल डाला है.

यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor की दिवाली पार्टी में Ibrahim ने मचाई ‘तबाही’, एक्स हसबैंड के निधन के बाद जश्न में डूबीं लोलो

गुस्सा बना दोनों की कमजोरी

भले ही पूरा घर फरहाना भट्ट के खिलाफ हो गया हो, लेकिन जनता उनके सपोर्ट में आ खड़ी हुई है. इस मुश्किल वक्त में फरहाना ने जिस हिम्मत के साथ अपनी लड़ाई लड़ी है और जैसे वो गंदगी का सामना करती हुई नजर आईं, उनसे ज्यादा स्ट्रॉन्ग प्लेयर इस शो में हो ही नहीं सकता. हालांकि, फरहाना भट्ट और अभिषेक बजाज में बस एक ही कमी शो में नजर आ रही है, जो कभी भी इन पर भारी पड़ सकती है. दोनों ही गुस्से में लाइन क्रॉस कर जाते हैं. अभिषेक को तो सलमान खान खुद कई बार वार्निंग भी दे चुके हैं.

गुस्से के कारण ही खराब होता है गेम

दरअसल, अभिषेक बजाज इंसान तो अच्छे हैं, लेकिन गुस्से में या टास्क के दौरान वो फिजिकल हो जाते हैं. उनकी ये गलती उन्हें शो से बाहर भी करवा सकती है. दूसरी तरफ फरहाना भट्ट का टेम्परामेंट भी कुछ कम नहीं है. फरहाना गुस्से में गंदी गाली दे देती हैं. उनके शब्द ऐसे होते हैं कि किसी को भी चुभ जाएं. ऐसे में जनता कब उनसे नाराज हो जाए, इस बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता.

First published on: Oct 19, 2025 06:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.