Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की पर्सनालिटी कुछ ऐसी है कि लोगों को उन पर विश्वास कर पाना भी मुश्किल हो रहा है. इस शो में वो ऐसे-ऐसे दावे कर रही हैं कि बाहर लोग उन पर रिसर्च में जुट गए हैं. जैसे तान्या मित्तल ने ‘बिग बॉस 19’ के एक एपिसोड में कहा था कि उन्होंने 5 साल से एक भी साड़ी रिपीट नहीं की है, लेकिन ये दावे कितने खोखले हैं, उसके सबूत सोशल मीडिया पर मिल चुका है. उनकी वो रील्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिससे साबित होता है कि ‘बिग बॉस’ के घर में वो जो साड़ियां पहन रही हैं, तान्या उन्हें पहले भी पहन चुकी हैं. अब उनका एक और सफेद झूठ पकड़ा गया है. तान्या कपड़ों के अलावा उम्र को लेकर भी फरेब कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: Mridul Tiwari का Bigg Boss 19 में फिर टूटा दिल? ‘ब्रो-जोन’ होने पर Shehbaz Badesha ने जमकर बनाया मजाक
साड़ी से लेकर उम्र तक हर जगह फरेब
दरअसल, जब ‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर हुआ था, तो कलर्स के सोशल मीडिया हैंडल पर सभी कंटेस्टेंट्स के कुछ ग्राफिक्स शेयर किए गए थे. इनमें कंटेस्टेंट्स के नाम, जेंडर और उम्र जैसी बेसिक जानकारी दी गई थी. तान्या मित्तल को लेकर शेयर की गई डिटेल्स में अब झोल पकड़ में आ गया है. अगर आप ध्यान से देखेंगे तो कलर्स ने तान्या को लेकर जो ऑफिशियल डिटेल्स शेयर की थीं, उसमें उनकी डेट ऑफ बर्थ 27 सितंबर 2000 नजर आ रही है. इसके मुताबिक, तान्या मित्तल फिलहाल 25 साल की हैं. हालांकि, वो तो शो में कुछ और ही बता रही हैं.
25 या 30 क्या है तान्या मित्तल की असली उम्र?
तान्या मित्तल कई बार ‘बिग बॉस 19’ में ये बात कह चुकी हैं कि वो जब तक 26-27 साल की थीं, उन्हें शाम 6 बजे के बाद घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं थी. इसके बाद ही उन्होंने घर से बाहर आना शुरू किया. अगर वो 25 साल की हैं, तो 26-27 साल तक घर में कैसे रहीं? अब वो अपने इस स्टेटमेंट से खुद ही झूठी साबित हो रही हैं. इसके अलावा तान्या मित्तल को हाल ही में सलमान खान के इस शो में ये भी कहते हुए सुना गया है कि वो 30 साल की हैं. तान्या मित्तल ने ना सिर्फ अपनी दोस्त नीलम गिरी के सामने, बल्कि मालती चाहर के सामने भी अपनी उम्र 30 साल बताई है.
हवाबाजी के चक्कर में तान्या मित्तल हुईं ट्रोल
अब या तो वो झूठ बोल रही हैं या फिर ‘बिग बॉस’ के मेकर्स झूठ बोल रहे हैं. तान्या मित्तल की उम्र में 5 साल का ये अंतर अब फैंस को भी कंफ्यूज कर रहा है. तान्या मित्तल के इस शो में किए गए कई दावें सोशल मीडिया यूजर्स गलत साबित कर चुके हैं. शो में कोई भी गेस्ट आता है वो तान्या को ट्रोल कर जाता है. लोगों को तान्या हवाबाज लगती हैं. उनकी सुनाई हुई सभी कहानियों पर लोग उन्हें जज कर रहे हैं.