Sunday, 2 November, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘कुनिका की ऐज की…’, Bigg Boss 19 में Malti Chahar की एंट्री से बदले Tanya Mittal के तेवर; जेलेसी के मिले सबूत

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल और मालती चाहर के बीच जल्द ही दुश्मनी देखने को मिल सकती है. मालती की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद तान्या चुगलियां करते हुए दिखाई दे रही हैं. वो लगातार मालती को लेकर ही बात कर रही हैं और उन्हें ऐज शेम तक करती हुई दिखाई दी हैं. अब सोशल मीडिया यूजर्स तान्या को जेलेस बोल रहे हैं.

Bigg Boss 19, Tanya Mittal, Malti Chahar
तान्या मित्तल हुईं मालती चाहर से इनसिक्योर? (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में मशहूर क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है. मालती एक-एक एपिसोड देखने के बाद शो में शामिल हुई हैं. ऐसे में वो हर कंटेस्टंट की फितरत से वाकिफ हैं, लेकिन वो कैसी हैं? अभी तक कंटेस्टेंट्स उनकी पर्सनालिटी से अनजान हैं. मालती के घर में आते ही शो में जहां हर लड़का उनकी मदद करता नजर आया. तो दूसरी तरफ लड़कियों के बीच टेंशन का माहौल देखने को मिला. मालती के शो में आने से सबसे ज्यादा असर तान्या मित्तल पर पड़ता हुआ नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे तान्या को मालती का इस शो में आना पसंद नहीं आया.

यह भी पढ़ें: Entertainment News LIVE: ‘बिग बॉस 19’ में घरवालों के बीच हुआ तीखी बहस, संजय मिश्रा मना रहे हैं 62वां जन्मदिन

मालती को देख नाखुश दिखीं तान्या मित्तल

तान्या मित्तल ने जब पहली बार मालती को देखा, तो उनके एक्सप्रेशन ही बता रहे थे कि वो खुश नहीं हैं. इसके बाद वो उनके साथ जैसे बर्ताव कर रही थीं और जिस तरह उनकी पीठ पीछे बातें कर रही थीं, वो देखकर लोग यही कह रहे हैं कि तान्या जेलस हैं. दरअसल, जब तान्या ने मालती को घर में देखा, तो वो उन्हें देखकर कन्फ्यूज्ड नजर आईं. तान्या ने पहले अमाल से पूछा कि वो कौन है? इसके बाद वो उनसे मिलने गईं और गले भी लगीं, लेकिन तान्या के चेहरे पर जो नाखुश एक्सप्रेशन थे, वो देखकर मालती ने भी उनसे पूछ ही लिया कि उन्हें क्या हुआ है? हालांकि, तान्या ने ये कहकर बात टाल दी कि वो थकी हुई हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘तुम गाली…’ तान्या मित्तल से भिड़ीं फरहाना भट्ट, जीशान कादरी को बताया ‘चमचा’

मालती नहीं आईं तान्या को पसंद

तान्या की कोल्ड वाइब्स और जेलेसी तो तब सामने आई, जब नीलम गिरी ने मालती को सुन्दर और स्मार्ट कहा. ये सुनते ही तान्या का मुंह बन गया और उन्होंने ये तक कह दिया ‘मुझे नहीं अच्छी लगी’. ऐसे में तान्या का सपोर्ट करते हुए नीलम ने कहा कि उन्हें मालती से अशनूर कौर जैसी वाइब्स आईं. उन्हें घर में 2 घंटे भी नहीं हुए और तान्या ने मालती को लेकर गॉसिप्स करने भी शुरू कर दिया. तान्या मित्तल फरहाना भट्ट से कहते हुए नजर आईं कि मालती नेहल के साथ बैठेंगी और जो बात करेंगी, वो फरहाना तान्या को भी बता दें. इतना ही नहीं तान्या को जीशान का मालती का सामान रखने में मदद करना भी पसंद नहीं आया.

तान्या ने किया मालती को ऐज शेम?

जब मालती ने तान्या और नीलम के चुगली गैंग की बात की और कहा कि वो भी बैठकर उनके साथ बात करेंगी, तो तान्या ने उनके मुंह पर उन्हें अपने चुगली गैंग में एंट्री देने से मना कर दिया. इसके बाद डिनर करते हुए भी तान्या और नीलम के लिए गॉसिप का हॉट टॉपिक मालती ही थीं. तान्या ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उन दोनों से मालती की बनेगी. हद तो तब हो गई जब वो मालती को ऐज शेम करती हुई नजर आईं. तान्या ने कहा, ‘कुनिका जी की ऐज की लग रही है. ये बोलकर वो हंसने लगीं और नीलम ने इस विवादित बयान के बाद अपना माथा पकड़ लिया.

First published on: Oct 06, 2025 11:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.