Tanya Mittal In Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 जब से शुरू हुआ है, हर तरफ इसी के चर्चे हैं। शो में आए सेलिब्रिटीज दर्शकों की फुल अटेंशन ग्रैब कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल अपने कपड़ों के कलेक्शन को लेकर चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, तान्या जब से बिग बॉस में आई हैं, उन्हें हर दिन सिर्फ साड़ी में देखा जा रहा है। एक ही दिन में दो से तीन बार वह अलग-अलग साड़ी में फैंस का ध्यान खींच रही हैं। अब खुलासा हुआ है कि तान्या बिग बॉस 19 में 800 साड़ियों का कलेक्शन लेकर पहुंची हैं।
अपनी विलासिता को नहीं छोड़ सकती हैं तान्या
एक्स पेज बीबी तक ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में 800 साड़ी लेकर गई हैं। अपने साड़ी कलेक्शन पर बात करते हुए उन्होंने खुद कहा कि वह अपनी विलासिता को छोड़कर बिग बॉस में नहीं जा सकती हैं। तान्या ने कहा, ‘मैं शो में अपनी ज्वेलरी, एक्सेसरीज और 800 से ज्यादा साड़ियां लेकर जा रही हूं।’
Tanya Mittal enters the Bigg Boss 19 house with 800 sarees
— BBTak (@BiggBoss_Tak) August 27, 2025
She said, “I am not leaving my luxuries behind, I am taking my jewellery, accessories and more than 800 sarees inside the house. For every day, I have decided on 3 sarees, which I will be changing throughout the day,"
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: पहले कैप्टेंसी टास्क को लेकर आपस में भिड़े घरवाले, फरहाना को मिली बड़ी पावर
हर दिन के लिए सिलेक्ट की 3 साड़ियां
तान्या ने आगे कहा कि उन्होंने बिग बॉस 19 में हर दिन के लिए 3 साड़ियां सिलेक्ट की हैं, जिन्हें वह दिन भर में चेंज करती रहती हैं। बता दें कि उन्हें साड़ियों में सिर्फ बिग बॉस 19 में नहीं देखा जा रहा है बल्कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट भी सिर्फ उनके साड़ी वाले लुक से भरा हुआ है। खुद तान्या ने शो में कहा था कि उन्हें साड़ी पहनना पसंद है।
अंकिता लोखंडे का टूटा रिकॉर्ड
बता दें कि तान्या मित्तल बिग बॉस के इतिहास की पहली कंटेस्टेंट्स बन गई हैं, जो इतने सारे कपड़ों के साथ शो में दाखिल हुई हैं। इससे पहले अंकिता लोखंडे का नाम था, जो बिग बॉस सीजन 17 में दिखाई दी थीं। शो में अंकिता 200 जोड़ी कपड़े लेकर गई थीं जिसमें उनके और उनके पति विक्की जैन दोनों का कलेक्शन शामिल था।