Amaal Mallik In Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 इस वक्त दर्शकों का फुल ध्यान खींच रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के साथ झगड़े कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें भी शेयर कर रहे हैं। हालिया एपिसोड में अमाल मलिक को बिग बॉस के घर में कैमरे के सामने अपने दिल की बात बयां करते हुए सुना गया। एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद से लोग भी जानना चाह रहे हैं कि आखिर सिंगर ने किसके लिए ये बात कही है?
अमाल मलिक ने शेयर की दिल की फीलिंग्स
बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में अमाल मलिक वॉशरूम एरिया में लगे कैमरे के सामने अपने दिल की बात करते दिखे हैं। सिंगर कहते हैं कि उन्हें नहीं पता कि नेशनल टीवी पर बोलना सही होगा या नहीं लेकिन वह किसी को दिल से याद कर रहे हैं। एपिसोड में अमाल कहते हैं, ‘मैं बहुत जरूरी मैसेज उस इंसान को पहुंचाना चाहता हूं जो अब तक स्पेशल बना नहीं। जिसे शायद डर है कि मैं यहां (बिग बॉस) आया हूं। कुछ गड़बड़ न कर दूं या यहां मुझे कोई मिल जाएगा। ऐसा बिल्कुल नहीं है।’
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: गौरव खन्ना नहीं ये कंटेस्टेंट 3 दिनों में बना दर्शकों का फेवरेट, X पर दिखा क्रेज
किसे दिल से याद कर रहे हैं सिंगर?
अमाल आगे कहते हैं, ‘दिल से कहना चाहता हूं कि एक वादा किया है हम दोनों ने एक-दूसरे से कि शो से बाहर जब हम मिलेंगे तो दिल खोलकर बात करेंगे। समझेंगे, मुझे नहीं पता नेशनल टीवी पर कहूं या नहीं, मैं सिर्फ 3 दिनों में ही समझ गया कि मैं तुम्हें बहुत याद कर रहा हूं और चाहता हूं कि हम साथ में और अधिक समय बिता सकें। मैं चाहता हूं कि आप ये शो देखें और मुझे प्यार दें। मिलते हैं जल्द अगले एपिसोड में…’
आने वाले एपिसोड को लेकर दिया हिंट
अपने दिल की बात सिंगर किससे कह रहे हैं? ये उन्होंने कैमरे के सामने रिवील नहीं किया। हालांकि उनकी इन बातों ने फैंस को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अमाल मलिक आखिर किसके लिए अपने दिल की फीलिंग्स बयां कर रहे हैं? इसके अलावा उन्होंने आने वाले एपिसोड को लेकर हिंट दिया है। इसके पीछे उनका मतलब क्या है, ये तो आने वाले एपिसोड में ही शायद पता चल सकता है। वैसे आपको बता दें कि अमाल मलिक फिलहाल सिंगल है, ये उन्होंने खुद सलमान खान के सामने कबूल किया था।