Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस समय आए दिन कोई न कोई नया बवाल देखने को मिल रहा है. कुछ समय पहले ही घर में कैप्टेंस टास्क हुआ, जिसमें गौरव खन्ना जीत कर बीबी19 हाउस के नए कैप्टन बन गए हैं. इसके अलावा, लोगों के कम वोट की वजह से मृदुल तिवारी को मिड-वीक एविक्शन में बेघर होना पड़ा. इसी बीच मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया. जिसमें शहबाज बदेशा बिग बॉस के इस फैसले पर भड़के हुए नजर आए. चलिए आपको बताते हैं आखिर शहबाज ऐसा क्यों कर रहे हैं?
राशन टास्क में बवाल
‘बिग बॉस 19’ के मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो वीडियो में घर में होने वाले राशन टास्क और नॉमिनेशन टास्क की झलक दिखाई गई है. प्रोमो में राशन टास्क के दौरान घर के सदस्यों को एक-एक करके ऐप रूम में बुलाया गया. यहां सभी कंटेस्टेंट्स को राशन और शॉपिंग का ऑप्शन दिया गया, जहां ज्यादातर कंटेस्टेंट्स ने शॉपिंग वाला ऑप्शन चुना. लेकिन जब गौरव खन्ना की बारी आई, सब कुछ बदल गया.
यह भी पढ़ें: ‘बाकी सब ऊपर वाले के हाथ में है…’, धर्मेंद्र की बीमारी के बीच हेमा मालिनी को सता रही बच्चों की चिंता
बिग बॉस ने बड़ा खेला खेल
दरअसल, जब गौरव खन्ना ऐप रूम में गए तो बिग बॉस ने एक बड़ा खेला खेल दिया. यहां उन्होंने गौरव खन्ना को बाकी घरवारों से अलग ऑप्शन दिया. बिग बॉस ने गौरव को एक स्पेशल पावर देते हुए कहा कि वह घर के राशन के बदले खुद को छोड़कर पूरे घर को नॉमिनेट कर सकते हैं. गौरव ने भी इस स्पेशल पावर का यूज करते हुए पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया.
Sidha sidha winner hi bana do 😂
— 𝑪𝜶𝝆𝝉𝜶𝒊𝜼🔥 (@Hey__Captain) November 12, 2025
Shehbaz crying , amaal biggboss you did unfair 😭
Abhi se ye haal hai finale me kya hoga….😉
"NO MRIDUL NO BIGGBOSS"#BoycottBiggBoss #MridulTiwari#BB19 #GauravKhanna #BB19 pic.twitter.com/65ltWInIV7
बिग बॉस के फैसले पर भड़के शहबाज
वहीं, इसके बाद घर के सभी कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के फैसले पर भड़क गए. अमाल मलिक और बाकी लोगों ने बिग बॉस को बायस्ड बताया. वहीं, शहबाज बदेशा बिग बॉस के फैसले पर आग बबूला हो गए. अपना गुस्सा निकालते हुए शहबाज ने कहा, ‘ये पूरी तरह से अनफेयर है, एक काम करो गौरव को सीधा विनर ही बना दो. अपनी बहन की कसम खाकर कहता हूं अभी घर से बाहर निकलता हूं.’ इस दौरान मालती शहबाज को चुप कराती दिखाई देती हैं.