Bigg Boss 19 Deepak Chahar: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों TRP के टॉप पर छाया हुआ है. शो में घरवालों के बीच हर टास्क में घमासान देखने को मिल रहा है. हाल ही में हुए कैप्टेंसी टास्क में अभिषेक बजाज और अमाल मलिक के बीच हुए झगड़े ने सुर्खियां बटोरी थीं, जिसकी वजह से कैप्टेंसी टास्क रद्द हो गया था. वहीं, अब शो की दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है. इसके अलावा इस बार वीकेंड का वार में भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर नजर आने वाले हैं. जिनके साथ सलमान खान बिग बॉस 19 के स्टेज पर क्रिकेट खेलने वाले हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं कि आखिर दीपक चाहर इस शो में क्यों आए हैं?
‘बिग बॉस 19’ में क्यों आए दीपक चाहर
‘बिग बॉस 19’ में दूसरे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में मालती चाहर एंट्री करने वाली हैं, जो भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं. दीपक चाहर अपनी बहन मालती को बिग बॉस 19 के घर में भेजने और चीयर अप करने आए हैं. हाल ही में शो के मेकर्स ने वीकेंड का वार का एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सलमान खान ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि बिग बॉस 19 के घर में एक नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री का समय आ गया है. सलमान ने बताया कि दीपक चाहर की बहन मालती अब बिग बॉस 19 के घरवालों के साथ कंपीट करने आ रही हैं.
#WeekendKaVaar Promo – Indian Team Cricketer Deepak Chahar in Bigg Boss 19 (to introduce his sister Malti Chahar as Wild Card)pic.twitter.com/vPi2Fp0WXS
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 4, 2025
यह भी पढ़ें: ऋषभ शेट्टी ने तोड़ा अक्षय कुमार और पवन कल्याण का रिकॉर्ड, 3 दिन में इन 5 फिल्मों से आगे निकली Kantara Chapter-1
क्रिकेट खेलते दिखे सलमान और दीपक
इसके बाद प्रोमो में दीपक चाहर की एंट्री होती है, जो शो के स्टेज पर आते ही सभी का दिल जीत लेते हैं. दीपक ने पहले तो बिग बॉस 19 के स्टेज को क्रिकेट पिच के रूप में बदल दिया. इसके बाद वह सलमान खान के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए, जहां दीपक चाहर बॉलिंग कर रहे हैं और सलमान चौके-छक्के लगा रहे हैं. सोशल मीडिया पर क्रिकेट खेलते हुए सलमान और दीपक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैंस को इन दोनों की ये क्रिकेट वाली मस्ती काफी पसंद आ रही है.
यह भी पढ़ें: Box Office Collection Day 3: ऋषभ शेट्टी की Kantara Chapter-1 की कमाई 150 करोड़ के पार, जानें कैसा रहा SSKTK का हाल
बिग बॉस 19 में एल्विश यादव
दीपक चाहर के अलावा इस बार वीकेंड का वार में फेमस यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर एल्विश यादव दिखाई देने वाले हैं. शो में एल्विश यादव बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स के साथ एक मजेदार गेम खेलेंगे.