Bigg Boss 19: सलमान खान रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ होस्ट करते हुए बुरी तरह से ट्रोल हो गए हैं. इस शो में कुछ भी फिक्स्ड नहीं है. आज जो हीरो है, वो कल लोगों की नजरों में विलन भी बन सकता है. ये सिर्फ ‘बिग बॉस’ के कंटेस्टेंट्स के साथ नहीं होता, बल्कि शो के होस्ट को भी हर हफ्ते फैंस की जजमेंट का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अब वीकेंड का वार के बाद होस्ट सलमान खान भी जनता के गुस्से का शिकार हो गए हैं. सलमान खान और अमाल मलिक को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है. सलमान खान ने अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और अमाल मलिक के बीच हुए मुद्दे को क्लियर किया और अमाल को नेशनल टीवी पर क्लीन चिट दे दी.
सलमान खान ने अशनूर कौर को कहा एरोगेंट
इस वीकेंड के वार पर नीलम गिरी, तान्या मित्तल की जमकर तारीफ हुई. वहीं, जनता के मुताबिक अशनूर कौर को बिना बात कई हफ्तों से होस्ट टारगेट करते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान खान ने लेटेस्ट एपिसोड में भी अशनूर को सुनाया है. सलमान खान ने अशनूर को एरोगेंट तक कह दिया. इस शो में अशनूर ने भी किसी को कोई गाली नहीं दी है, ऐसे में उन्हें इग्नोर कर सिर्फ तान्या और नीलम की तारीफ करना लोगों को पसंद नहीं आ रहा. साथ ही अशनूर ने ‘बिग बॉस’ से अगर फुटेज देखने की डिमांड की, तो उस पर सलमान खान का उन पर बरसना और ये कहना कि ‘बिग बॉस आपने बड़े पापा हैं?’ ये भी दर्शकों को काफी बायस्ड लग रहा है.
Ashnoor Kaur is called “arrogant” just because she asked Bigg Boss to show the clip for clarity on what she heard Amaal said about her…
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 4, 2025
But Zeeshan calling BB a “bakwaas show” & Amaal himself saying far worse things about the show is NOT arrogance? 😂🤣
And linking it to “Bade… pic.twitter.com/EdZZoFJ0Tq
यह भी पढ़ें: NSD के टॉपर ने एक्टिंग छोड़ ढाबे पर धोए बर्तन, अपने ही नौकर से काम मांगने की आई नौबत, पहचाना?
अमाल मलिक की गलत चीजों को इग्नोर कर किया सपोर्ट
सोशल मीडिया यूजर्स इस बात से भी खफा हैं कि पूरे एपिसोड में सलमान खान सिर्फ अमाल मलिक को सपोर्ट करते हुए नजर आए हैं. सलमान खान ने कुनिका सदानंद को पूरी तरह से गलत ठहरा दिया. कुनिका ने भले ही झगड़े में अमाल की कही हुई बात को घुमाकर कहा था और वो इस मुद्दे में गलत थीं, लेकिन अमाल ने उनपर पर्सनल अटैक किया, जिसे होस्ट ने इग्नोर कर दिया. वहीं, जब कुनिका ने अमाल पर पर्सनल अटैक किया, तो वो बात वीकेंड पर उठाई गई. अब सोशल मीडिया यूजर्स सलमान खान की इस हरकत से नाराज हो गए हैं.
Weekend ka vaar, salman khan bashed Abhishek and kunicka instead of bashing Amaal and Shehbaaz. Big boss 19 has turned out to be the most biased bb in history. Amaal ko trophy dedo sidha aur hamara time waste mat karo. Time to boycott this show #bigboss19 #boycottbigboss19 pic.twitter.com/i2tR8tpCBP
— Ebichuman (@Ebichuman786) October 4, 2025
अमाल और सलमान पर भड़के फैंस
खासकर अशनूर को लेकर अभिषेक बजाज को नसीहत देने और अशनूर को बिना बात सुनाने के लिए अब सलमान खान को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है. अमाल को भी नेपो किड कहकर ट्रोल किया जा रहा है. अमाल ने भी ‘बिग बॉस ‘और सलमान खान को गुस्से में काफी कुछ कहा था, जिस पर होस्ट ने कोई बात नहीं की. उल्टा सलमान खान तो उनकी तारीफ करते हुए नजर आए हैं. ऐसे में अब लोग कह रहे हैं कि अगर इस नेपो किड को ही विनर बनाना है, तो पहले ही ट्रॉफी दे दो और उनका समय बर्बाद मत करो.