TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘अमाल को ट्रॉफी दे दो सीधा…’, Bigg Boss 19 वीकेंड का वार के बाद Salman Khan क्यों हुए ट्रोल?

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस सीजन 19' के वीकेंड का वार एपिसोड के बाद सलमान खान सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं. अशनूर कौर के साथ होस्ट का बर्ताव जनता को पसंद नहीं आ रहा है. साथ अमाल मलिक की हर बार तरफदारी करना भी अब सलमान खान को भारी पड़ रहा है. फैंस शो को बॉयकॉट करने की भी बात कर रहे हैं.

Bigg Boss 19, Salman Khan, Amaal Mallik
सलमान खान सोशल मीडिया पर हुए फैंस के गुस्से का शिकार. (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: सलमान खान रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ होस्ट करते हुए बुरी तरह से ट्रोल हो गए हैं. इस शो में कुछ भी फिक्स्ड नहीं है. आज जो हीरो है, वो कल लोगों की नजरों में विलन भी बन सकता है. ये सिर्फ ‘बिग बॉस’ के कंटेस्टेंट्स के साथ नहीं होता, बल्कि शो के होस्ट को भी हर हफ्ते फैंस की जजमेंट का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अब वीकेंड का वार के बाद होस्ट सलमान खान भी जनता के गुस्से का शिकार हो गए हैं. सलमान खान और अमाल मलिक को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है. सलमान खान ने अभिषेक बजाज, अशनूर कौर और अमाल मलिक के बीच हुए मुद्दे को क्लियर किया और अमाल को नेशनल टीवी पर क्लीन चिट दे दी.

यह भी पढ़ें: ‘पंचायत’ के प्रधान जी संग मिलकर पत्नी ने दिया धोखा, धोंदु… जस्ट चिल करता रह गया ये एक्टर; उड़ चुकी मरने की अफवाह

सलमान खान ने अशनूर कौर को कहा एरोगेंट

इस वीकेंड के वार पर नीलम गिरी, तान्या मित्तल की जमकर तारीफ हुई. वहीं, जनता के मुताबिक अशनूर कौर को बिना बात कई हफ्तों से होस्ट टारगेट करते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान खान ने लेटेस्ट एपिसोड में भी अशनूर को सुनाया है. सलमान खान ने अशनूर को एरोगेंट तक कह दिया. इस शो में अशनूर ने भी किसी को कोई गाली नहीं दी है, ऐसे में उन्हें इग्नोर कर सिर्फ तान्या और नीलम की तारीफ करना लोगों को पसंद नहीं आ रहा. साथ ही अशनूर ने ‘बिग बॉस’ से अगर फुटेज देखने की डिमांड की, तो उस पर सलमान खान का उन पर बरसना और ये कहना कि ‘बिग बॉस आपने बड़े पापा हैं?’ ये भी दर्शकों को काफी बायस्ड लग रहा है.

यह भी पढ़ें: NSD के टॉपर ने एक्टिंग छोड़ ढाबे पर धोए बर्तन, अपने ही नौकर से काम मांगने की आई नौबत, पहचाना?

अमाल मलिक की गलत चीजों को इग्नोर कर किया सपोर्ट

सोशल मीडिया यूजर्स इस बात से भी खफा हैं कि पूरे एपिसोड में सलमान खान सिर्फ अमाल मलिक को सपोर्ट करते हुए नजर आए हैं. सलमान खान ने कुनिका सदानंद को पूरी तरह से गलत ठहरा दिया. कुनिका ने भले ही झगड़े में अमाल की कही हुई बात को घुमाकर कहा था और वो इस मुद्दे में गलत थीं, लेकिन अमाल ने उनपर पर्सनल अटैक किया, जिसे होस्ट ने इग्नोर कर दिया. वहीं, जब कुनिका ने अमाल पर पर्सनल अटैक किया, तो वो बात वीकेंड पर उठाई गई. अब सोशल मीडिया यूजर्स सलमान खान की इस हरकत से नाराज हो गए हैं.

अमाल और सलमान पर भड़के फैंस

खासकर अशनूर को लेकर अभिषेक बजाज को नसीहत देने और अशनूर को बिना बात सुनाने के लिए अब सलमान खान को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है. अमाल को भी नेपो किड कहकर ट्रोल किया जा रहा है. अमाल ने भी ‘बिग बॉस ‘और सलमान खान को गुस्से में काफी कुछ कहा था, जिस पर होस्ट ने कोई बात नहीं की. उल्टा सलमान खान तो उनकी तारीफ करते हुए नजर आए हैं. ऐसे में अब लोग कह रहे हैं कि अगर इस नेपो किड को ही विनर बनाना है, तो पहले ही ट्रॉफी दे दो और उनका समय बर्बाद मत करो.

First published on: Oct 05, 2025 02:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.