Hunar Hale And Mayank Gandhi Divorce Rumor: फेमस टीवी एक्ट्रेस हुनर हाली पिछले काफी वक्त से बिग बॉस 19 को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। ऐसी चर्चा है कि मेकर्स ने उन्हें शो के लिए अप्रोच किया है। हाई चांस है कि वह इस सीजन में नजर भी आ सकती हैं। इस बीच हुनर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्ट्रेस अपने 9 साल की शादी को खत्म करने की ओर बढ़ रही हैं। जाहिर है कि हुनर हाली ने मयंक गांधी से साल 2016 में शादी रचाई थी।
एक-दूसरे से अलग रह रहा कपल
इंडिया फोरम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि एक्ट्रेस हुनर हाली और मयंक गांधी अपनी 9 साल की शादी के बाद अब तलाक की ओर बढ़ रहे है। सूत्रों ने यह भी कहा है कि दोनों पिछले काफी वक्त से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। अब दोनों ने आपसी सहमति से फैसला लिया है कि वह अलग हो जाएंगे। कपल से जुड़े एक करीबी सूत्र ने भी इन खबरों को कंफर्म किया है। साथ ही कहा है कि हुनर और मयंक काफी वक्त से अलग रह रहे हैं।
कपल का अब तक नहीं आया रिएक्शन
हुनर हाली और मयंक गांधी से जुड़े करीबी ने आगे कहा है कि कपल अपनी लाइफ के चैप्टर को आगे बढ़ा रहे हैं। दोनों ही सोमवार को तलाक के लिए अर्जी देंगे। हालांकि तलाक की इन खबरों पर हुनर या मयंक की ओर से कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि दोनों ने आपसी सम्मान को देखते हुए तलाक की ओर कदम बढ़ाया है। हालांकि उनके बीच में कोई मनमुटाव नहीं है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के लिए अप्रोच हुए 2 नए चेहरे, एक ने ब्रेकअप से लूटी थी लाइमलाइट
2016 में शादी के बंधन में थे बंधे
गौरतलब है कि हुनर हाली और मयंक गांधी ने साल 2016 में एक-दूसरे से शादी रचाई थी। हालांकि दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया से काफी दूर रखते हैं। दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो हुनर इन दिनों सोनी टीवी के शो ‘वीर हनुमान’ में महारानी कैकेयी के किरदार में नजर आ रही हैं। फिलहाल वह बिग बॉस 19 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं मयंक गांधी की बात करें तो ‘कसम तेरे प्यार की’ और ‘स्प्लिट्सविला 7’ में देखा जा चुका है।