Bigg Boss 19 Promo: ‘बिग बॉस 19’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस शो के लोगो के बाद अब पहला प्रोमो भी रिलीज हो गया है। कलर्स पर ‘बिग बॉस 19’ से जुड़ा ताजा वीडियो सामने आया है। इस प्रोमो वीडियो में सलमान खान एक बड़ा खुलासा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बार शो में क्या होगा? वो सलमान खान ने रिवील कर दिया है। इस प्रोमो को देखकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी। इस बार घर का माहौल बिल्कुल अलग होने वाला है। साथ ही ‘बिग बॉस 19’ की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है।
24 अगस्त से शुरू होगा ‘बिग बॉस 19’
‘बिग बॉस 19’ का आगाज 24 अगस्त से रात 10:30 बजे कलर्स और जिओ हॉटस्टार पर होने वाला है। ये शो इस बार कौन रूल करेगा ये भी जान लेते हैं। दरअसल, प्रोमो में सलमान खान इस बार दबंग नहीं बल्कि नेता अवतार में नजर आ रहे हैं। वो ब्लू कुर्ते और हाफ जैकेट में माइक पर ऑडियंस के लिए स्पेशल अनाउंसमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। भाईजान सभी को तैयार होने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं और बता रहे हैं कि इस बार घरवालों की सरकार होने वाली है। इसका मतलब कंटेस्टेंट्स ही इस बार ‘बिग बॉस’ पर रूल करेंगे।
इस बार होगी घरवालों की सरकार
आपको बता दें, इस साल ‘बिग बॉस’ की थीम पॉलिटिक्स होने वाली है। इसीलिए सलमान खान किसी नेता की तरह प्रोमो वीडियो में तैयार नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने ‘घरवालों की सरकार’ का अनाउंसमेंट इसलिए किया है क्योंकि इस बार ‘बिग बॉस’ ज्यादा दखलअंदाजी नहीं करेंगे। ‘बिग बॉस’ पर लगे बायस्ड होने के आरोप के कारण इस बार सब कुछ कंटेस्टेंट्स पर छोड़ दिया गया है। आपको बता दें, इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘खेल का ताना-बाना बदल गया है… इस बार बिग बॉस में बनेगी घरवालों की सरकार।’
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के ऑफर को ठुकरा चुके हैं ये 9 सेलिब्रिटी, एक तो है फेमस टीचर
किस ने ठुकराया ‘बिग बॉस 19’ का ऑफर?
अब ये प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है। दूसरी तरफ इस शो के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो अपूर्वा मखीजा, धनश्री वर्मा, नियति फतनानी और फैसल शेख जैसे सेलेब्स के नाम लगभग कन्फर्म बताए जा रहे हैं। जबकि शरद मल्होत्रा, रति पांडे, मल्लिका शेरावत, डेजी शाह, राम कपूर, पुरव झा, राज कुंद्रा जैसे सेलेब्स इस शो के ऑफर को ठुकरा चुके हैं।