Bigg Boss 19 Premier: टीवी का पॉपुलर कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है। शो को लेकर नए-नए अपडेट्स आ रहे हैं। इस बीच अब सलमान खान के शो के प्रीमियर को लेकर बड़ा अपडेट आया है। हालिया अपडेट के अनुसार, कहा जा रहा है कि बिग बॉस 19 का प्रीमियर टीवी पर नहीं किया जाएगा। अब लोगों के मन में सवाल है कि अगर शो टीवी पर लॉन्च नहीं होगा? तो कहां होगा? आइए जानते हैं…
बिग बॉस 19 का प्रीमियर
रिपोर्ट्स की मानें, तो जानकारी है कि बिग बॉस के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि शो का प्रीमियर टीवी पर नहीं होगा। जी हां, सलमान खान के शो को डिजिटली लॉन्च किया जाएगा। कहा जा रहा है कि बिग बॉस 19 को सबसे पहले जियो हॉटस्टार पर प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा ये भी सुनने में आया है कि ओटीटी पर लॉन्च के करीब 90 मिनट बाद इसे कलर्स टीवी ऑनएयर किया जाएगा।
View this post on Instagram
कब होगा शो का प्रीमियर?
बता दें कि ये सभी जानकारी अभी आधिकारिक नहीं है और बस रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा रहा है। गौरतलब है कि बिग बॉस के मेकर्स इस बार कुछ अलग प्लान कर रहे हैं। ऐसे में शो को लेकर कुछ भी नया हो सकता है। बिग बॉस 19 के प्रीमियर की डेट की बात करें तो कहा जा रहा है कि शो का प्रीमियर अगस्त के आखिर यानी 30 अगस्त को होगा। मेकर्स ने अभी शो की प्रीमियर डेट पर कुछ नहीं कहा है और आधिकारिक तौर पर कुछ सामने नहीं आया है।
45-50 से ज्यादा लोगों को अप्रोच किया गया
देखने वाली बात होगी कि बिग बॉस 19 का प्रीमियर कब होगा? इसके अलावा अगर शो की थीम की बात करें तो कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार शो की थीम पॉलिटिकल रखी गई है। शो को लेकर कई लोगों को अप्रोच किया जा चुका है और इसमें 45-50 से ज्यादा नाम शामिल हैं। हालांकि, अभी किसी का भी नाम शो के लिए कंफर्म नहीं हुआ है। देखने वाली बात होगी कि इस बार शो में कौन-कौन आएगा?
यह भी पढ़ें- ‘दुआओं में याद रखना…’, Munawar Faruqui का अब कैसा हाल? कॉमेडियन ने शेयर किया हेल्थ अपडेट