Bigg Boss 19: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 19 को लेकर अब नया अपडेट सामने आया है। बीते दिनों सामने आया है कि सलमान खान ही बिग बॉस 19 को होस्ट करते दिखाई देने वाले हैं। इसके इस बार शो जुलाई की एंड में शुरू हो जाएगा। इन बदलावों के बीच अब शो को लेकर नया अपडेट सामने आया है, जिसे सुनकर सब चौंकने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रही यूथ इंफ्लुएंसर का 19 की उम्र में हुआ निधन, शोक में डूबे फैंस
बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट्स को लेकर अपडेट
बिग बॉस 19 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है और इस बीच शो में आने वाले कंटेस्टेट्स को लेकर नया अपडेट आया है। ‘टेली रिपोर्टर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 19 में इस बार सिर्फ आपको टीवी और मूवीज से जुड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं। इस बार फैसला लिया गया है कि इस सीजन यूट्यूबर्स की शो में एंट्री नहीं होगी। फिलहाल, मेकर्स की तरफ से ऐसी कोई ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं हुई है।
स्टार्स पर भारी पड़े यूट्यूबर्स
पिछले कई सीजन में देखा गया है कि यूट्यूबर्स अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग की वजह से फिल्म और टीवी स्टार्स पर भारी पड़े हैं। मुनव्वर फारुखी, एल्विश यादव, लवकेश कटारिया, रजत दलाल जैसे तमाम यूट्यूबर्स ने शो में अपनी छाप छोड़ी है और कुछ ने शो को अपने नाम भी किया है। शायद इसी वजह से ही अब मेकर्स ने बिग बॉस 19 में यूट्यूबर्स की एंट्री पर बैन लगा दिया है।
कब शुरू होगा बिग बॉस 19
बिग बॉस 19 को लेकर जो अपडेट सामने आया है, उसके मुताबिक, इस बार 30 जुलाई से ही शो शुरू होगा और ये पूरे साढ़े 5 महीने तक चलने वाला है। खबर है कि खतरों के खिलाड़ी 15 को फिलहाल के लिए कैंसिल कर दिया गया है, जिसकी वजह से इस साल बिग बॉस जल्दी आ रहा है और लंबा भी होने वाला है।
यह भी पढ़ें: Bipasha Basu को Jism करने से पहले क्यों मिली थी चेतावनी? एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में किया खुलासा