Wednesday, 22 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19: ‘वीकेंड पर सॉरी सॉरी करेगी…’ फरहाना की चिंगारी से भड़की नीलम गिरी, बोलीं- ‘भाड़ में गए सब’

Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में एक बार फिर से फरहाना भट्ट और नीलम गिरी आपस में लड़ती हुई दिखाईं दे रही हैं.

Bigg Boss 19 Neelam Giri Farhana Bhatt fight
नीलम गिरी और फरहाना भट्ट के बीच लड़ाई

Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है. शो में घरवालों के बीच आए दिन कोई न कोई नया बवाल हो रहा है. पिछले हफ्ते ही लेटर वाले टास्क की वजह से घर में काफी हंगामा देखने को मिला था. जहां अमाल मलिक ने फरहाना भट्ट और उसकी मां पर भद्दे कमेंट किए थे. इस दौरान फरहाना भट्ट की नीलम गिरी के साथ भी लड़ाई हुई थी. हाल ही में शो के मेकर्स ने आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है. जिसमें फरहाना भट्ट और नीलम गिरी आपस में लड़ती हुई दिखाईं दे रही हैं. इस दौरान फरहाना भट्ट ने नीलम गिरी को वीकेंड का वार की धमकी भी दी. चलिए जानते हैं कि दोनों की ये लड़ाई किस लेवल पर पहुंची?

वीकेंड पर सॉरी-सॉरी करेगी…

मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए नए प्रोमो में दिखाया गया है कि फरहाना के कुछ कहने पर निलम भड़क जाती हैं. इसके बाद नीलम गुस्से में हाथ में पकड़े हुए करची को नीचे फेंक देती हैं. इस दौरान निलम गुस्से में चिल्लाते हुए कहती हैं कि नहीं खाना बनाएं, जाओं सब के सब भाड़ में. इस पर फरहाना उन्हें टीज करते हुए वीकेंड का वार की धमकी देती हैं और कहती हैं कि ‘अभी नीलम ये कह रही है और वीकेंड पर सॉरी-सॉरी करेगी.’

यह भी पढ़ें: Thamma और Ek Deewane Ki Deewaniyat में से किसकी खास रही दिवाली? जानें Day 1 की कमाई

गुंडा है ये औरत…

फरहाना के ये कहने पर नीलम और ज्यादा भड़क जाती हैं. वो फरहाना से कहती है कि ‘गुंडा है ये औरत…’ इस पर फरहाना हंसने लगती है. इसके बाद नीलम ने फरहाना को चैलेंज करते हुए कहा, ‘तू बता क्या कर लेगी बोल ना क्या करेगी बोल.’ नीलम आगे कहती हैं कि वो अब से किचन की ड्यूटी और खाना नहीं बनाएंगी.

यह भी पढ़ें: घर से भाग हीरो बने थे Asrani,दोस्तों ने पैसे जोड़-जोड़कर भेजा मुबंई,खूब स्ट्रगल के बाद चमकी किस्मत

मालती चाहर और नेहल की लड़ाई

प्रोमो में फरहाना भट्ट और नीलम गिरी की लड़ाई के अलावा मालती चाहर और नेहल चुडासमा-बसीर अली के बीच भी लड़ाई हुई. यहां मालती चाहर ने जैसे ही नेहल को बसीर की गर्लफ्रेंड कहा, नेहल और बसीर अली ने पहले तो इस रिश्ते से इनकार किया. फिर मालती और नेहल के बीच में भी काफी भीषण लड़ाई हुई. यहां मालती ने नेहल से उनके और बसीर के रिश्ते के बारे में पूछा.

First published on: Oct 22, 2025 08:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.