Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 दर्शकों को पहले दिन से काफी एंटरटेन कर रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच के लड़ाई और झगड़ों ने अभी से लोगों का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है। गौरव खन्ना वर्सेस घरवाले हो चुके हैं और सभी अपने गेम की प्लानिंग और प्लॉटिंग में लगे हुए हैं। इन सब के बीच बिग बॉस के घर में प्यार के फूल भी खिलते दिखाई दे रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं यूट्यूबर मृदुल तिवारी और नतालिया जानोसजेक की जिनकी दोस्ती के बाद वाली केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।
नतालिया ने मृदुल को सिखाया डांस
बिग बॉस 19 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि मृदुल तिवारी और नतालिया जानोसजेक दोनों ही डांस कर रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि नतालिया खुद मृदुल को सालसा डांस करना सिखा रही हैं। वहीं यूट्यूबर भी फुल डेडिकेशन के साथ डांस सीख रही हैं। दोनों की ये केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 का पहला वीकेंड का वॉर होगा खास, फैंस के लिए मेकर्स ने प्लान किया सरप्राइज
बिग बॉस के घर की बहू बनीं नतालिया
इससे पहले भी एक प्रोमो सामने आया था जिसमें घरवाले नतालिया को बिग बॉस की बहू बताते हैं। वहीं मृदुल नेशनल टीवी पर नतालिया से कहते हैं कि वह उन्हें पसंद हैं। इस पर एक्ट्रेस भी उन्हें थैंक यू जान कहती हैं। ये सुनते ही गौरव मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि अब तो बारात पोलैंड ही जाएगी। बता दें कि नतालिया पोलैंड की रहने वाली हैं।
दर्शकों को पसंद आ रही केमिस्ट्री
बता दें कि मृदुल और नतालिया भले ही सिर्फ एक-दूसरे के साथ दोस्ती बढ़ाने की कोशिश कर रहे हों लेकिन उनकी क्यूट केमिस्ट्री अब फैंस को पसंद आ रही है। वीडियो पर कमेंट करते हुए कुछ यूजर्स भी कह रहे हैं कि शायद ये दोनों बिग बॉस 19 के होने वाले कपल हैं। जाहिर है कि इससे पहले भी बिग बॉस 18 में भी करणवीर मेहरा और चुम दरांग की दोस्ती वाला रिश्ता फैंस को बहुत पसंद आया था।