Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ आए दिन अपने क्लैश और लड़ाई की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. शो के हर एक टास्क में घरवाले के बीच जबरदस्त लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल रहा है. हाल ही में मालती चाहर और शहबाज बदेशा और अमाल मलिक के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. इस बीच मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है. जिसमें घरवालों के बीच नॉमिनेशन देखने को मिला. इसी प्रोमो में मलती चाहर शो के एक कंटेस्टेंट को चांटा मारने के लिए कहती हैं. चलिए जानते हैं कि मालती ने ये बात आखिर किससे कही है। इसके साथ ही ये भी जानेंगे कि इस हफ्ते कौन-कौन नॉमिनेट हुआ है?
‘बिग बॉस 19’ में हुआ नॉमिनेशन टास्क
मेकर्स द्वारा जारी किए गए इस प्रोमो वीडियो में पहले तो बिग बॉस घर के सभी सदस्यों को 3-3 लोगों की अलग-अलग टीमों में बांटते हैं. फिर इन सभी टीमों को एक-एक कर कंफेशन रूम बुलाते हैं, जहां हर एक टीम को लोकतंत्र के हिसाब से घर के किसी सदस्य को नॉमीनेट करना था. सभी टीमों ने अपने-अपने हिसाब से कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया.
kunicka blamed Abhishek for eating Malti's halwa.!!
— Kᴀʀᴛɪᴋ♡ (@ur_kartikk) November 3, 2025
Abhishek after 5 minutes took out Malti's halwa from freezer 😂!!
dadi ji abb bhadak gyi ki how come she's proved wrong!!#AbhishekBajaj • #BiggBoss19pic.twitter.com/BaW7UJQgZh
यह भी पढ़ें: UAE की जेल में बंद सेलिना जेटली का फौजी भाई, एक्ट्रेस ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, मामले में अब तक क्या हुआ?
मन करता है मैं तुझे चांटे मारू…
प्रोमो नॉमिनेशन टास्क के बाद सभी घरवाले लिविंग रूम में बैठे थे, जहां अभिषेक ने कहा, ‘मैं तो सोच रहा हूं किसको भगाउंगा मैं यहां से.’ इस पर कुनिका कहती हैं कि सब यहीं सोच रहे हैं. इसके बाद मालती कुछ कहती हैं, जिस पर तान्या जवाब देती हैं कि ‘तू ऐसे मत कहा कर, हम बेवकूफ नहीं है, जो तू कहेगी वो हम सुन लेंगे.’ इस पर मालती कहती है कि ‘जब तू ऐसे बकवास करती हैं, तब मन करता है मैं तुझे चांटे मारू.’
कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?
‘बिग बॉस 19’ के फैन पेज BBTak के अनुसार, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 5 सदस्या नॉमिनेट हुए हैं. इस हफ्ते के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर का नाम शामिल है.