Bigg Boss 19: सलमान खान के पॉपुलर सेलिब्रिटी बेस्ड रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में मालती चाहर की एंट्री से एक फ्रेशनेस आ गई है. अब शो में जल्द ही एक नया रुख देखने को मिल सकता है. मालती को देखकर जहां गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी और अमाल मलिक जैसे कुछ कंटेस्टेंट्स खुश हो गए हैं. तो दूसरी तरफ तान्या मित्तल और जीशान कादरी ये देखने के लिए एक्साइटेड हैं कि वो किस टीम का हिस्सा बनेंगी? अभी मालती शो में सबसे घुलने मिलने की कोशिश कर रही हैं. मालती के आते ही मृदुल उनके पीछे-पीछे घूमते हुए भी दिखाई दे रहे हैं, लेकिन मृदुल का दिल एक बार फिर शो में टूटने वाला है.
नतालिया से मिला था मृदुल को धोखा
आपको बता दें, मृदुल तिवारी ने शो की शुरुआत में ही नतालिया जानोसजेक के साथ अपना रोमांटिक एंगल जोड़ने की कोशिश की थी. मृदुल तिवारी शो में नतालिया जानोसजेक को लेकर काफी सीरियस और पजेसिव नजर आए थे. हालांकि, नतालिया ने मृदुल का दिल तोड़ दिया था. उन्होंने मृदुल को छोड़कर बसीर अली से दोस्ती बढ़ा ली थी. नतालिया के जाने के बाद से मृदुल शो में गायब हो गए हैं. वहीं, मालती की एंट्री से एक बार फिर मृदुल दिखाई देने लगे हैं. हालांकि, मालती भी मृदुल का दिल जल्द ही तोड़ देंगी.
Shehbaaz jokingly asks Malti if she’d like a guy like Mridul as her boyfriend.
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 6, 2025
Malti bursts out laughing and replies, “He’s younger than me, and he’s cute, but he’s like a little brother.” 😅
Shehbaaz can’t stop laughing, teasing Mridul, “Looks like you got rejected again!”… pic.twitter.com/GCPAUpBM5T
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Salman Khan के झूठों का Abhishek Bajaj की टीम ने किया पर्दाफाश, फरहाना और अमाल भी हुए एक्सपोज
मालती ने मृदुल को कह दिया छोटा भाई
अब एपिसोड में आप देखेंगे कि शहबाज बदेशा मजाक में मालती से पूछेंगे कि क्या उन्हें मृदुल जैसा लड़का अपने बॉयफ्रेंड के रूप में चाहिए? मालती ये सुनकर जोर-जोर से हंस पड़ेंगी और जवाब में कहेंगी कि मृदुल उनसे छोटे हैं और बेहद क्यूट हैं, लेकिन वो उनके छोटे भाई की तरह हैं. मालती के मृदुल को भाई कहने पर शहबाज की भी हंसी छूट जाएगी और वो मृदुल को छेड़ते हुए कहेंगे, ‘लगता है तुम दोबारा रिजेक्ट हो गए.’ इतना ही नहीं मालती कहेंगी, ‘मृदुल आज से मुझे दीदी कहना.’ ये सुनकर शहबाज मजाक में मृदुल को हग करके कहेंगे, ‘दोस्त लगता है कि तुम्हें जिंदगी भर के लिए ब्रो जोन कर दिया गया है!’
दो बार रिजेक्ट हुए मृदुल
अब एक ही शो में मृदुल दो अलग-अलग लड़कियों से रिजेक्ट हो चुके हैं. इस रिजेक्शन के बाद उनका गेम कैसे बदलेगा, ये देखना मजेदार होगा. दरअसल, मालती चाहर की एंट्री के बाद से मृदुल में एक एनर्जी नजर आ रही है. ऐसा ना हो कि वो फिर से शो में नजर आने बंद हो जाएं. वैसे इस वीकेंड का वार में सलमान खान भी उन्हें दिखने की नसीहत देते हुए नजर आए थे. उनकी बातें सुनकर मृदुल इमोशनल हो गए थे और रोते हुए उन्होंने अपनी बात रखी थी.