Bigg Boss 19: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 शुरू होने में सिर्फ तीन दिन बाकी रह गए हैं। शो 24 अगस्त से कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। जैसे-जैसे शो की प्रीमियर डेट सामने आ रही है। वैसे-वैसे कई सेलेब्स के चेहरों से पर्दा उठ रहा है। बीते दिनों अपडेट आया था कि बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन सलमान खान के शो में नजर आ सकते हैं। अब लेटेस्ट अपडेट में बताया जा रहा है कि WWE के धुरंधर रेसलर अंडरटेकर को बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है।
वाइल्ड कार्ड के तौर पर लेंगे एंट्री
बिग बॉस 19 पर अपडेट देने वाले इंस्टाग्राम पेज biggboss.tazakhabar ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट में बताया है कि रेसलिंग किंग द अंडरटेकर को कथित तौर पर बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया है। उनके साथ मेकर्स की बातचीत चल रही है। शो 24 अगस्त से शुरू हो रहा है। लेटेस्ट रूमर्स से पता चलता है कि इस साल के आखिर में संभवतः नवंबर के आसपास द अंडरटेकर बतौर वाइल्ड कार्ड शो में एंट्री ले सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि वह एक या दो हफ्तों के लिए आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss के घर में कपल बनते-बनते रह गए ये सेलेब्स, अब निभा रहे दोस्ती
माइक टायसन से चल रही बात
बीते दिनों अपडेट आया था कि बिग बॉस 19 के मेकर्स हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन के साथ बातचीत कर रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि अक्टूबर के महीने में वह सलमान खान के शो में आ सकते हैं। हालांकि माइक टायसन सिर्फ 7-8 दिनों के लिए ही घर में आएंगे। वह बतौर गेस्ट शो में हिस्सा ले सकते हैं।
कब और कहां देखें बिग बॉस 19
बता दें कि सलमान खान का शो बिग बॉस 19 इस हफ्ते 24 अगस्त से जियो हॉटस्टार पर रात 9 पर स्ट्रीम किया जाएगा। वहीं कलर्स टीवी पर शो रात 10:30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा।