Bigg Boss 19: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ की काया पलट हो चुकी है। अब इस शो में कुछ भी पहले जैसा नहीं होगा। इस बार मेकर्स ने सब कुछ कंटेस्टेंट्स और जनता के हवाले छोड़ दिया है। अब सारे फैसले या तो ऑडियंस करेगी या फिर कंटेस्टेंट्स सब कुछ तय करते हुए नजर आएंगे। मेकर्स की इन्वॉल्वमेंट पक्षपात के आरोप लगने के बाद कम हो गई है। इसके अलावा शो में एक और बड़े बदलाव को लेकर खास जानकारी सामने आई है। अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार ‘बिग बॉस’ के घर में जेल नहीं होगी।
‘बिग बॉस’ में अब नहीं दिखेगी जेल
आपने पिछले कुछ सीजन में देखा होगा कि जो घर के नियम तोड़ता है, या फिर जो गलत काम करता है उस कंटेस्टेंट को जेल के अंदर बंद कर दिया जाता है। कई सीजन से मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को सबक सिखाने का यही तरीका ढूंढा हुआ था। हालांकि, अब लगता है कि वो अपना ये तरीका बदलने वाले हैं। इस बार सजा के लिए कोई और तकनीक अपनाई जाएगी। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बिग बॉस सीजन 19’ में फैंस जेल को मिस करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
जेल में मिलती थी गेम चलाने की ताकत
आपको बता दें, जेल में न सिर्फ कंटेस्टेंट्स को सजा दी जाती है, बल्कि वो वहां बैठे-बैठे घर को कंट्रोल भी कर सकते हैं। दरअसल, एक सीजन में ‘बिग बॉस’ ने जेल में बंद कंटेस्टेंट्स को राशन बांटने की पॉवर दी थी। किसे, कब और कितना राशन देना है और उस राशन में क्या होगा? ये सब जेल में बैठे कंटेस्टेंट्स के हाथ में था। अब ये कांसेप्ट शो का हिस्सा नहीं होगा। इस बार टास्क होंगे और वो क्या होंगे? अभी तक उस पर कोई खुलासा नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के 11 कंटेस्टेंट के नाम हुए कन्फर्म? लिस्ट से कई बड़े चेहरे आउट
मीडिया कब जाएगी ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर
इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि 19 अगस्त को मीडिया ‘बिग बॉस’ के घर में एंट्री लेगी। दरअसल, मीडिया के लिए सीजन शुरू होने से पहले मेकर्स ‘बिग बॉस’ टूर रखते हैं। इस दौरान मीडिया वाले घर के अंदर रहते हैं। अब वो सब 19 अगस्त को होगा। वहीं, इस वक्त शहबाज बदेशा और मृदुल तिवारी के बीच जबरदस्त कम्पटीशन देखने को मिल रहा है। दोनों के बीच वोटिंग चल रही है, जिसे ज्यादा वोट्स मिलेंगे वो ‘बिग बॉस’ के घर के अंदर होगा।