Bigg Boss 19: सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस समय लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इन दिनों शो में फैमिली वीक चल रहा है. जहां कुनिका सदानंद के बेटे अयान और अशनूर के पापा गुरमीत सिंह की एंट्री हो गई है. जल्द ही ‘बिग बॉस’ के घर में गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला भी आने वाली हैं. हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा की शो में एंट्री को दिखाया गया है. इसी बीच गौरव और आकांक्षा के बेबी प्लानिंग की भी खबरें आ रही हैं. चलिए आपको ये पूरा माजरा समझाते हैं.
गौरव खन्ना की पत्नी की एंट्री
मेकर्स द्वारा रिलीज किए गए प्रोमो में गौरव खन्ना शांति से बैठे दिख रहे हैं. तभी घर में उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला की एंट्री होती है. आकांक्षा आते ही सबसे पहले फ्रीज हुए गौरव को गले लगाती हैं और उन्हें 3-4 बार किस करती हैं. इसके बाद बिग बॉस गौरव को रिलीज कर देते हैं. रिलीज होते ही गौरव अपनी पत्नी आकांक्षा के गालों पर प्यार से किस करते हैं और उन्हें एक टाइट हग करते हैं. इस दौरान बैकग्राउंड में एक रोमांटिक गाना बज रहा होता है.
यह भी पढ़ें: उड़िया सिंगर Human Sagar का निधन, 34 की उम्र में बीमारी से हारी जिंदगी की जंग
अमाल ने खींची गौरव की टांग
इसके बाद गौरव आकांक्षा का हाथ पकड़ कर उन्हें बाकी घर वालों से मिलाने के लिए लिविंग रूम की तरफ आते हैं. इस दौरान फ्रीज हुए अमाल मलिक बिना हिले गौरव को चिढ़ाते हुए कहते हैं कि उन्होंने अपनी आंखें बंद कर रखी हैं. इस पर गौरव और आकांक्षा हंसते हुए वहां से निकल जाते हैं.
Tomorrow Episode Promo: Gaurav Khanna met his wife Akansha 😍 pic.twitter.com/nCbQCpSoWb
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 17, 2025
कपल के बेबी प्लानिंग पर चर्चा
बता दें कि इस बार वीकेंड का वार में फेमस सेलिब्रिटी ज्योतिषी जय मदान आई थीं. उन्होंने सभी घरवालों के सवाल के जवाब दिए और उनको लेकर भविष्यवाणी की. इस दौरान गौरव ने मौके का फायदा उठाते हुए जय मदान से पूछ लिया कि वो और उनकी पत्नी कब माता-पिता बनेंगे. गौरव ने जय मदान से पूछा, ‘क्या मेरी पत्नी और मेरे बच्चे हैं? हमने अभी तक बच्चे को लेकर कोई प्लानिंग नहीं की है. क्या भविष्य में मेरे बच्चे होंगे?’ इसके जवाब में ज्योतिषी जय मदान ने कहा, ‘वो (गौरव की पत्नी आकांक्षा) पहले से ही इसकी कर रही हैं.’ ये सुनते ही गौरव खुशी से झूम उठे. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर कपल के बेबी प्लानिंग पर चर्चा हो रही है.