Monday, 20 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19 के टॉप 5 कौन? पॉपुलैरिटी में इस कंटेस्टेंट में मारी बाजी

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के टॉप 5 उन कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं, जिन्हें आठवें हफ्ते में जनता का सबसे ज्यादा प्यार मिला है. इस लिस्ट में सिर्फ एक लड़की है, जो पॉपुलैरिटी के मामले में पूरे घर को टक्कर दे रही है. इस लिस्ट में किस किसका नाम शामिल है? चलिए जानते हैं.

Bigg Boss 19
कौन हैं इस हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स? (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: टीवी के कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो को लेकर बज बना हुआ है. ‘बिग बॉस 19’ में कंटेस्टेंट्स अपनी जी जान लगा रहे हैं. कोई दोस्ती निभा रहा है, तो कोई दोस्ती की पीठ में ही खंजर उतार रहा है. अब इनकी यही स्ट्रेटेजी चलते हुए 8 हफ्ते हो चुके हैं. ऐसे में आठवें हफ्ते की रिपोर्ट कार्ड आ गई है. इस हफ्ते किन कंटेस्टेंट्स को जनता ने सबसे ज्यादा प्यार दिया? वो रिवील हो गया है. आठवें हफ्ते के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आ गए हैं. तो चलिए देखते हैं कि पॉपुलैरिटी रैंकिंग में टॉप 5 कौन हैं?

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Amaal Mallik ने खोल दी अपने ही दोस्त की पोल, बेनकाब हुई बसीर की फर्जी लव स्टोरी

कौन है टॉप पर?

सबसे पहले शुरुआत नंबर 1 से करते हैं. एक्टर अभिषेक बजाज पॉपुलैरिटी रैंकिंग लिस्ट में टॉप पर हैं. उनका गेम शो में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. ज्यादातर वो इस लिस्ट में सबसे ऊपर ही दिखाई देते हैं. इसे देखकर तो लगता है कि अभिषेक बड़ी ही आसानी से ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी भी जीत सकते हैं. नंबर 2 पर बसीर अली हैं, जिनकी अक्सर अभिषेक से लड़ाई देखने को मिलती है. अभी गेम में बसीर नेहल के साथ लव स्टोरी दिखाने की भी कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: क्या फरहाना भट्ट ढूंढ रहीं नेहल से लड़ाई का बहाना? कलेश से डरीं तान्या मित्तल

फरहाना गेम में निकलीं आगे

पॉपुलैरिटी रैंकिंग लिस्ट में तीसरे नंबर पर फरहाना भट्ट हैं. उनका गेम तेजी से ऊपर जा रहा है. अब फरहाना ने अमाल का ग्रुप छोड़ दिया है. फरहाना फिलहाल सोलो खेलती हुई नजर आ रही हैं. उनके बोल्ड फैसलों से भी फैंस इम्प्रेस हुए हैं. फरहाना ने अब बाकी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ दिया है. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर गौरव खन्ना दिखाई दे रहे हैं. गौरव ने देर से ही सही, लेकिन गेम खेलना शुरू किया था. अब गौरव एक बार फिर बैक फुट पर खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अमाल दिखे 5वीं पोजीशन पर

वहीं, टॉप 5 में आखिरी पोजीशन पर अमाल मलिक हैं, जो शो में दिख तो काफी रहे हैं, लेकिन गलत कारणों से. अमाल में हाल ही में फरहाना के साथ जो किया है, उसके बाद वो टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. अमाल इस शो में कम्पलीट एंटरटेनमेंट पैकेज हैं. वो हंसाते भी हैं, खुद रोते भी हैं और गुंडों की तरह शो में लड़ते भी हैं.

First published on: Oct 20, 2025 11:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.