Bigg Boss 19 First Finalist: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ जब से शुरू हुआ है, तब से सुर्खियों में छाया हुआ है. शो के हर एक टास्क में घरवाले लड़ते-झगड़ते दिख रहे हैं. इस बार वीकेंड का वार में कुनिका सदानंद को बीबी के घर से बेघर होना पड़ा. इसके बाद शो में ‘टिकट टू फिनाले’ का टास्क शुरू हो गया. इस टास्क के दौरान घरवालों के बीच एक काफी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. इस बीच बिग बॉस सीजन 19 के पहले फाइनलिस्ट का नाम भी सामने आ गया है. चलिए जानिए हैं कि ‘बिग बॉस 19’ का पहला फाइनलिस्ट कौन बना है?
‘टिकट टू फिनाले’ के कंटेंडर्स
बिग बॉस के घर से कुनिका सदानंद के एविक्ट होने के बाद अब शो में सिर्फ 8 कंटेस्टेंट्स ही बचे हैं, जिनमें गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, शहबाज बदेशा, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, अमाल मलिक और मालती चाहर शामिल हैं. मेकर्स द्वारा जारी किए गए नए प्रोमो में सभी घरवालों के बीच ‘टिकट टू फिनाले’ को लेकर भीषण जंग देखने को मिल रही है, लेकिन ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क में सिर्फ 4 कंटेस्टेंट ही कंटेंडर्स बन पाए, जिनमें अशनूर कौर, प्रणित मोरे, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट का नाम शामिल है.
Tanya Mittal vs Ashnoor & Gaurav! 🔥🔥
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 25, 2025
Tanya says: “Ashnoor sirf group se aage aayi hai… finale tak nahi pahochgi, likh ke le lo!” pic.twitter.com/dXCjHg9iVt
तान्या की अशनूर और गौरव से तीखी बहस
एक और नए प्रोमो में चारों कंटेंडर्स के बीच ‘टिकट टू फिनाले’ के लिए एक टास्क रखा गया है. जो भी कंटेंडर ये टास्क जीतेगा, वो इस शो का पहला फाइनलिस्ट बनेगा. इसके साथ वो कंटेस्टेंट इस सीजन का आखिरी कैप्टन भी बनेगा. प्रोमो में टास्क के दौरान तान्या की अशनूर कौर और गौरव खन्ना के साथ तीखी बहस भी दिखाई दी.
Meet FIRST CONFIRMED FINALIST of Bigg Boss 19 – Gaurav Khanna pic.twitter.com/PafEgAvDlh
— BBTak (@BiggBoss_Tak) November 25, 2025
ये हैं सीजन के पहले फाइनलिस्ट
इस बीच बिग बॉस के फैन पेज BBTak पर एक पोस्ट शेयर किया गया है. जिसमें बताया गया है कि गौरव खन्ना ने ‘टिकट टू फिनाले’ का टास्क जीत लिया और इस सीजन के पहले फाइनलिस्ट बन गए हैं. इसके साथ ही गौरव घर के आखिरी कैप्टन भी बन गए हैं. शो के फैंस जानते हैं कि गौरव पहले दिन से घर के कैप्टन बनना चाहते थे. उनकी मुराद अब पूरी होने वाली हैं.