Wednesday, 22 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19 में टूट गया ये रिश्ता, दोस्ती में ‘ब्रेकअप’ से निकले Nehal Chudasama के आंसू

Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट और नेहल चुडासमा की राहें 'बिग बॉस 19' में अलग हो गई हैं. अब नेहल से फरहाना ने दोस्ती खत्म कर ली है. फरहाना ने अपने दिल की बात साफ-साफ रखते हुए कह दिया कि नेहल को अब उनके लिए कुछ भी करने की कोई जरूरत नहीं है. फरहाना की बातें सुनकर नेहल भी इमोशनल हो गई हैं.

Bigg Boss 19, Nehal Chudasama, Farrhana Bhatt
फरहाना और नेहल का दोस्ती में हुआ 'ब्रेकअप'. (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में अब एक बड़ा ट्विस्ट आपका इंतजार कर रहा है. इस शो में रिश्ते पलक झपकते ही बदलते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब शो में एक बड़ा ब्रेकअप होने वाला है. ये ब्रेकअप किसी कपल का नहीं, बल्कि दो बेस्ट फ्रेंड्स का होगा. कहते हैं दोस्ती में दिल टूटना, प्यार में दिल टूटने से ज्यादा तकलीफभरा होता है. अब ऐसा ही कुछ ‘बिग बॉस 19’ में भी देखने को मिलेगा. दरअसल, फरहाना भट्ट और नेहल चुडासमा अब दोस्ती खत्म करने वाली हैं. काफी दिनों से फरहाना कंफ्यूज लग रही थीं और सबसे नेहल और अपने रिश्ते पर राय ले रही थीं. अब फरहाना ने ऑफिशियली नेहल से रिश्ता खत्म कर लिया है.

यह भी पढ़ें: ‘डैड ने मेरे कपड़े फाड़…’, दिवाली पर Bigg Boss की इस हसीना के साथ हुआ भयानक हादसा; जूड़े तक घिरी आग की लपटों में

फरहाना ने ग्रेसफुली तोड़ा नेहल से रिश्ता

आपको बता दें, जबसे फरहाना ने नीलम का लेटर फाड़ा है, नेहल के साथ भी उनका रिश्ता बिगड़ गया है. नेहल अब फरहाना को छोड़कर सबका स्टैंड लेती हैं. इतना ही नहीं नेहल को पिछले कुछ दिनों में कई बार फरहाना की चुगलियां और बुराइयां करते हुए भी देखा गया है. ऐसे में फरहाना अब एक्शन लेने जा रही हैं. नेहल के बदलते बर्ताव को देखकर अब फरहाना ने बेहद ग्रेसफुली नेहल से अपनी राहें अलग कर ली हैं. फरहाना अब नेहल के साथ बैठकर अकेले में खुलकर उन्हें पूरी बात समझा रही हैं.

यह भी पढ़ें: दीपिका और रणवीर ने दिखाया ‘दुआ’ का फेस, इन 7 सेलेब्स के बच्चों का चेहरा देखने को तरसे फैंस

फरहाना ने साफ शब्दों में सुनाया अपना फैसला

फरहाना ने पहले नेहल का हाथ मांगा और फिर उन्हें स्ट्रॉन्ग बनने के लिए कहा. फरहाना ने कहा, ‘नेहल मुझे अपनी लाइफ में शांति बड़ी मुश्किल से मिली है. मैं किसी भी चीज के लिए उसे खो नहीं सकती क्योंकि जिस पल मैंने अपनी शांति खोई मैं खुद को खो दूंगी. मुझे नहीं लगता कि अब मैं इस दोस्ती में अब कंट्रीब्यूट कर पाऊंगी. मेरे लिए कुछ मत करो. कहीं भी मुझे अपनी प्रायोरिटी में मत रखो क्योंकि मैं नहीं चाहती कि जो चीज में दे नहीं पा रही हूं, वैसी कोई चीज मुझे तुमसे मिले और मैं उसे तुम्हें वापस ना दे पाऊं।’ फरहाना की बातें सुनकर नेहल चुपचाप वहां से उठकर चली गईं और फिर आंसू बहाती हुई नजर आईं.

बसीर ने नेहल को दी मूव ऑन की सलाह

इसके बाद नेहल और बसीर अली इस टॉपिक पर डिसकशन करते दिखे और वो नेहल को मूव ऑन करने की सलाह देते हुए नजर आए. इस दौरान बसीर ने जमकर फरहाना की बुराइयां कीं, लेकिन नेहल के मुंह से अपनी दोस्त के बचाव में एक शब्द भी नहीं निकला. शायद यही कारण है कि फरहाना ने अब इस मोड़ पर आकर नेहल से दोस्ती तोड़ दी है. फरहाना कई दिनों से इस शो में खुद को अकेला महसूस कर रही थीं. उनके हर दोस्त ने उनका दिल दुखाया है और इसके बाद फरहाना का इस घर में बनाए सभी रिश्तों से भरोसा टूट गया है.

First published on: Oct 22, 2025 02:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.