Bigg Boss 19: सलमान खान के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों अपनी लड़ाई-झगड़े की वजह से नहीं बल्कि फैमिली के प्यार की वजह से सुर्खियों में है. पिछले दिनों ही ‘बिग बॉस 19’ के घर में गौरव खन्ना की पत्नी आकंक्षा चमोला, अशनूर कौर के पापा गुरमीत सिंह, कुनिका सदानंद के बेटे अयान के साथ फरहाना भट्ट की मां भी घर में आईं. इसी बीच मेकर्स ने एक प्रोमो वीडियो जारी किया है. इसमें फरहाना और मालती बात करते हुए उन्हें सख्त चेतावनी देती हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर फरहाना और मालती के बीच क्या बाते हुईं?
फरहाना और मालती के बीच की बात
मेकर्स द्वारा जारी किए गए प्रोमो वीडियो में फरहाना भट्ट और मालती चाहर गार्डन एरिया में बैठी हुई होती हैं. इस दौरान फरहाना जिम में खड़ी रहती है, और बेंच पर बैठी हुई मालती चाहर फरहाना से कहती है, ‘दो दिन तक काफी अच्छी थी…’ इस पर फरहाना हंसते हुए जवाब देती हैं कि ‘ये इसलिए नहीं था कि मेरी मां यहां आई थीं, बल्कि ये इसलिए था क्योंकि दो दिन घर में शांति थी.’
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: प्रणित और अमाल के भाइयों ने बदला घर का माहौल, एक ने हंसाया और एक ने दिया सुकून
‘तू अपने पापा जैसी दिखती है…’
इसके बाद मालती फरहाना से कहती हैं कि ‘तुम्हारी मम्मी काफी क्यूट और स्वीट हैं.’ इस पर फरहाना मुस्कुराते हुए ‘हां’ कहती हैं. इसके तुरंत बाद ही मालती कहती है कि ‘तू अपने पापा पर गई है क्या? मतलब…तू अपने पापा जैसी दिखती है क्या? तेरे फेस और फीचर अंटी से काफी अलग हैं, इसलिए पूछ रही थी. जैसे बच्चे या तो अपने पापा या मम्मी में से किसी एक पर जाते हैं.’
what a freaking bish now ik why her parents are not coming ,meri bhi aise beti hoti mai naa aati. [#farrhanabhatt ; #bigboss19 ; #bb19 ]pic.twitter.com/zUWm2ojuNK
— ⋆.𐙚 ̊ (@ho3sbitch) November 19, 2025
फरहाना ने दी मालती को वॉर्निंग
मालती ये कहते ही फरहाना का चेहरा बदल गया और उन्होंने बहुत शांत लहजे में मालती को वॉर्निंग दी. फरहाना ने मालती से सख्त टोन में कहा कि ‘एक बोलूं… पहले मैं हथियार अपने हाथ में लिए घूमती थी और अब जेब में रख घूम रही हूं. इसका ये मतलब नहीं कि मैं हथियार चला नहीं सकती.’ इसके बाद मालती शांत हो गई.