Bigg Boss 19 Farhana Bhatt Fights Tanya Mittal: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. हाल ही में घर के अंदर दूसरे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर की एंट्री हुई है. उन्हें ‘बिग बॉस 19’ घर तक पहुंचाने के लिए उनके भाई और भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर शो में आए थे. इसी बीच शो के मेकर्स ने नए एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज कर दिया है. जिसमें फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रही हैं. इस जुबानी जंग में फरहाना ने जीशान कादरी को तान्या का चमचा बताया. चलिए जानते हैं कि आखिर ये पूरा माजरा क्या है?
तान्या मित्तल से भिड़ीं फरहाना भट्ट
‘बिग बॉस 19’ के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि तान्या मित्तल, जीशान कादरी, फरहाना भट्ट, नेहल चुडासमा, बशीर अली, शेहबाज और निलम गिरी सभी डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाना खा रहे हैं. इसी बीच फरहाना ने तान्या की तरफ देखते हुए कहा कि कुछ लोगों की आदत होती है जिंदगी भर जताने की. इस पर तान्या भड़क जाती हैं और कहती हैं कि उन्होंने अभी फरहाना को एहसान फरामोश नहीं बोला है क्योंकि उनकी भाषा ऐसी नहीं है. इस पर फरहाना कहती हैं, ‘अगर तुम गाली नहीं देती तो इसका मतलब ये नहीं कि जो तुम कह रही हो सही है और वो गलत नहीं हो सकता.’
Farrhana Bhatt Vs Tanya Mittalpic.twitter.com/xczoG6nBAD
— BBTak (@BiggBoss_Tak) October 5, 2025
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter-1 ने 4 दिन में तोड़ा 5 ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड, लिस्ट में Lokah और OG शामिल
जीशान कादरी को कहा ‘चमचा’
इस दौरान जीशान कादरी ने तान्या की साइड लेते हुए कहा है कि फरहाना को लगता है कि वो तो कभी कुछ गलत सोच भी नहीं सकती. इस पर फरहाना उन्हें तान्या का चमचा बताती हैं. इसके बाद वो फिर से तान्या के साथ लड़ने लगती हैं. फरहाना कहती हैं कि उन्हें तान्या के चेहरे के बारे में पहले से पता था. इस पर तान्या फरहाना से कहती हैं कि वो उनके बारे में सोचती तक नहीं है.
घर में दूसरे वाइल्ड कार्ड की एंट्री
‘बिग बॉस 19’ के घर में दूसरे वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करने वाली कंटेस्टेंट मालती चाहर कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन हैं, जो एक फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कॉन्टेंट क्रिएटर हैं.