Tuesday, 26 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bigg Boss 19: मृदुल के ‘बाबू’ कहने पर भड़कीं तान्या, घरवालों के सामने बोली- मेरे साथ…

Bigg Boss 19 Day 1: सलमान खान के विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का 19वां सीजन शुरू हो गया है। सीजन के पहले दिन ही तान्या मित्तल और मृदुल तिवारी के बीच लड़ाई देखने को मिली। चलिए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?

Bigg Boss 19 Day 1: कलर्स टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के प्रीमियर के बाद इस सीजन का पहला दिन शुरू हो गया। शो के 19वें सीजन का पहला दिन बहुत ही ज्यादा मजेदार और एंटरटेनिंग रहा। यहां ‘बिग बॉस’ ने पहले दिन ही सभी कंटेस्टेंट्स को एक टास्क देते हुए बड़ा खेला खेल गए। शो के पहले दिन ही बिग बॉस ने सभी घरवालों को टास्क देते हुए एक कंटेस्टेंट का नाम बताने के लिए कहा, जो घर में रहने के लायक नहीं है। इसके घर में पहले दिन अंडे को लेकर लड़ाई भी हो गई। वहीं, इन सब के दौरान मृदुल और तान्या के बीच भी नोंक-झोंक देखने को मिली। जहां तान्या मृदुल के बाबू कहने पर भड़क गई। चलिए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 घर में जाते ही Mridul Tiwari ने इस कंटेस्टेंट से बढ़ाई दोस्ती, लेकिन अंग्रेजी ने…

कुनिका और बशीर के बीच ऑमलेट

दरअसल, पहले दिन कुनिका और बशीर अली के बीच ऑमलेट बनाने को लेकर लड़ाई हुई, जो घर की लाइट ऑफ होने के बाद तक चलती रही। घर में एक तरफ जहां कुनिका और बशीर लड़ रहे थे, वहीं दूसरी तरफ तान्या, गौरव, अमाल मलिक, और मृदुल तिवारी मिलकर आपस में कुनिका और बशीर की लड़ाई पर चर्चा कर रहे थे। इसी बीच तान्या ने सभी से पूछा कि यार, कार्पेट पर झाड़ू कैसे लगाते हैं? इस पर मृदुल ने कहा कि हमें क्या पता है? हमने भी पहले कभी ये सब काम नहीं किए हैं।

घरवालों ने की लड़ाई पर चर्चा

इस पर तान्या कहती है कि लेकिन यार कल सोकर उठते ही पूरे घर में झाड़ू लगानी है। कैसे होगा… इस पर मृदुल कहता है कि आरे इतना क्या सोचना, मुझे भी तो टॉयलेट साफ करने का काम दिया गया है। मैंने भी पहले कभी ये काम नहीं किया पर अब करना पड़ेगा और मैं कर रहा हूं। इस पर तान्या कहती है, ‘यार, मैं कहां कह रही हूं कि मैं नहीं करूंगी, मैं बस पूछ रही थी कि कार्पेट पर झाड़ू कैसे लगाते हैं।’

मृदुल पर भड़की तान्या

इसके बाद मृदुल तान्या को समझाते हुए गलती से बाबू कह देता है। जिसे सुनते ही तान्या भड़क जाती है और कहती है कि मेरे साथ ये बात मत करो। मुझे बाबू-बेबी बुलाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। इस पर मृदुल गलती मानते हुए उसे तान्या जी कहता है, जिस पर वो कहती हैं, ‘ये ठीक है।’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: पहले दिन ही सीजन का बड़ा फैसला, घरवालों को मिला टास्क, कौन नहीं है BB हाउस के लायक?

First published on: Aug 26, 2025 09:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.