Bigg Boss 19 Contestants List: टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस अपने 19वें सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। शो का प्रीमियर 24 अगस्त से कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर किया जाएगा। तीन दिन बाद बिग बॉस की आवाज दर्शकों के घरों में सुनाई देगी। शो में कौन-कौन से सेलेब्स आएंगे? प्रीमियर की टाइमिंग क्या होगी? शो की थीम वगैरह से जुड़े सभी अपडेट्स हम आज आपके लिए लेकर आए हैं। सबसे पहले बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट्स की लिस्ट पर एक नजर…
बिग बॉस 19 में दिख सकते हैं ये सेलेब्स
बिग बॉस 19 में कौन-कौन से सेलेब्स बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे? इस पर काफी दिनों से लगातार अपडेट्स आ रहे हैं। पिछले दिनों मेकर्स ने यूट्यूबर मृदुल तिवारी और शहबाज गिल के लिए वोटिंग लाइन ओपन की थी। इसमें से कौन शो का कंफर्म कंटेस्टेंट बना है, ये फिलहाल प्रीमियर पर पता चलेगा। अन्य सेलेब्स जिन्हें कंफर्म माना जा रहा है उनके नाम नीचे दिए गए हैं।
- गौरव खन्ना (टीवी एक्टर)
- अपूर्वा मुखीजा (कंटेंट क्रिएटर)
- श्रीराम चंद्रा (सिंगर और एक्टर)
- अशनूर कौर (एक्ट्रेस)
- अवेज दरबार और नगमा मिराजकर (कंटेंट क्रिएटर्स)
- जीशान कादरी (राइटर और एक्टर)
- बसीर अली (रोडीज प्रतियोगी)
- अभिषेक बजाज (टीवी एक्टर)
- पायल गेमिंग (सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर)
- सिवेट तोमर (मॉडल)
- तान्या मित्तल (कंटेंट क्रिएटर)
- अमाल मलिक (सिंगर)
- नेहल चुडासमा (एक्ट्रेस)
- किरक खाला (कंटेंट क्रिएटर)
- प्रणीत मोरे (कॉमेडियन)
- नीलम गिरी (भोजपुरी एक्ट्रेस)
- कुनिका सदानंद (एक्ट्रेस)
- डिनो जेम्स (रैपर)
- वाहबिज दोराबजी (टीवी एक्ट्रेस)
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Mike Tyson के बाद WWE के धुरंधर को मिला ऑफर, वाइल्ड कार्ड बन लेंगे एंट्री!
आज शूट होंगे कंटेस्टेंट्स के प्रोमो
बीबी तक की रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस 19 के ग्रैंड प्रीमियर के लिए आज शूटिंग की जाएगी। शो में आने वाले सेलेब्स की आज डांस परफॉर्मेंस शूट की जाएगी। वहीं सलमान खान अगले दिन यानी कल प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग करेंगे। मेकर्स ने बिग बॉस 19 का प्रोमो पहले ही रिलीज कर दिया है। इस बार की थीम पॉलिटिकल होने वाली है। यानी कि घर में इस बार घरवालों की सरकार होगी।
Bigg Boss 19 Grand Premiere Updates
— BBTak (@BiggBoss_Tak) August 21, 2025
☆ Contestants are shooting their dance performances today
☆ Salman Khan will shoot the premiere episode tomorrow.
कब और कहां देख पाएंगे शो?
बता दें कि बिग बॉस 19 कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे टेलीकास्ट किया जाएगा, जबकि जियो हॉटस्टार पर एपिसोड को रात 9 बजे स्ट्रीम किया जाएगा। मेकर्स ने यह भी बता दिया है कि इस बार बिग बॉस में कैप्टन का चुनाव नहीं किया जाएगा बल्कि घरवालों को दो टीम में बांटा जाएगा। कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी टीम से दो कंटेस्टेंट्स को चुनेंगे जिनके बीच वोटिंग होगी। जो जीतेगा वही घर का नया नेता होगा।