Neelam Giri Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस निलम गिरी इन दिनों टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ रही हैं. पिछले 2 महीने से निलम ‘बिग बॉस 19’ के घर में अपने शानदार गेम से लोगों को एंटरटेन कर रही हैं. एक तरफ सलमान खान के शो में नीलम गिरी आगे बढ़ रही हैं. वहीं, दूसरी तरफ ‘बिग बॉस 19’ के घर में उनका एक भोजपुरी गाना काफी देखा जा रहा है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये नीलम का कोई नया नहीं बल्कि एक पुराना सॉन्ग है, जिसे 3 साल पहले रिलीज किया था. चलिए आपको इस गाने के बारे में बताते हैं.
यूट्यूब पर 429 मिलियन व्यूज
हम जिस भोजपुरी सॉन्ग की बात कर रहे हैं उसके बोल ‘दिलवा ले गईले राजा’ है. इस गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. सॉन्ग ‘दिलवा ले गईले राजा’ निलम गिरी का यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सुना जाने वाला भोजपुरी गाना है. लोगों के बीच इस भोजपुरी सॉन्ग की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि इसे यूट्यूब पर 429 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं.
यह भी पढ़ें: ‘शक्ल से 40, अक्ल से 120…’, अक्षय कुमार से महेश बाबू तक ने खास अंदाज में किया SRK को बर्थडे विश
नीलम का देसी लुक
फेमस सिंगर शिल्पी राज की आवाज से सजे इस रोमांटिक गाने का वीडियो भी कमाल का है. इस म्यूजिक वीडियो में निलम गिरी पिंक कलर की पहने घर के गेट पर बैठे-बैठे अपने पति के ख्यालों में गुम दिखीं. तभी उनकी कुछ सहेलियां आती हैं, जिनसे निलम गिरी बताती हैं कि वो अपने पति से कितना प्यार करती हैं और उन्हें कितना याद कर रही हैं. इस गाने में निलम का देसी लुक किसी का भी दिल जीत सकता है.
शिल्पी राज की मधुर आवाज
भोजपुरी सॉन्ग ‘दिलवा ले गईले राजा’ को जहां सिंगर शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. वहीं, प्यारे लाल यादव ने इस गाने के लिरिक्स लिखने का काम किया है. वहीं, गाने को म्यूजिक देने का काम आर्या शर्मा ने किया है. इस गाने को साल 2022 में Nirahua Music World यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.