Khatron Ke Khiladi 15: टेलीविजन का बहुत ही पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों काफी चर्चाओं में रहा है. इस शो के विनर गौरव खन्ना रहे, जिन्हें ट्रॉफी के साथ ही 50 लाख की प्राइज मनी भी मिली. इस बार को शो काफी रोमांचक रहा था. हालांकि इस शो से किसी को सीरियल में काम करने का ऑफर मिला. किसी को फिल्म में तो वहीं किसी को रोहित शेट्टी के साथ ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी काम करने का ऑफर मिलने की खबर है. बताया जा रहा है कि ‘बिग बॉस 19’ के दो कंटेस्टेंट्स ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आ सकते हैं. बता दें कि रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड इस रियेलिटी शो का जल्द 15वां सीजन आने वाला है. ऐसे में आइए जानते हैं कि बिग बॉस के इस सीजन के किन दो कंटेस्टेंट्स को ‘करतब’ दिखाने का मौका मिल सकता है.
क्या फरहाना भट्ट होंगी ‘खतरों के खिलाड़ी’ में शामिल?
‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट्स और दूसरी रनर-अप रहीं फरहाना भट्ट ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 15वें सीजन में नजर आ सकती हैं. दरअसल जब रोहित शेट्टी इस बार बिग बॉस शो में ‘वीकेंड का वार’ होस्ट करने आए थे तो फरहाना भट्ट ने कहा था कि वो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में काम करना चाहती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान भी बताया कि वह रोहित शेट्टी के रिएलिटी शो का हिस्सा बनना चाहती हैं. इसके साथ ही उनका यह भी कहना था कि शो के मेकर्स की तरफ उन्हें ऑफर भी मिला है. हालांकि अब ये तो शो के दौरान ही पता चलेगा कि फरहाना को ‘खतरों के खिलाड़ी’ में जगह मिलती या नहीं.
क्या प्रणित मोरे भी होंगे शामिल?
रोहित शेट्टी होस्टेड रियेलिटी शो में फरहाना भट्ट के साथ ही प्रणित मोरे के शामिल होने की भी संभावना है. हालांकि प्रणित ने अभी तक यह नहीं बताया है कि उन्हें शो के मेकर्स की तरफ से ऑफर मिला है या नहीं. वहीं उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शेट्टी के रियेलिटी शो को लेकर कहा कि उन्हें ये शो पसंद है और उन्हें मौका मिलेगा तो वो खतरों के खिलाड़ी में जरूर पार्टिसिपेट करेंगे. वहीं प्रणित का यह भी कहना है कि बिग बॉस उनके लिए काफी मेंटली स्ट्रेसफुल था. ऐसे में अगर अभी उसी फॉर्मेट के रियेलिटी शो मिलेगा तो वो उसमें शामिल नहीं होंगे, लेकिन दूसरे तरह के फॉर्मेट और कॉन्सेप्ट वाले रियेलिटी शो का हिस्सा जरूर बनना चाहेंगे.
टॉप-3 में शामिल थे प्रणित और फरहाना
बता दें कि ‘बिग बॉस 19’ में प्रणित और फरहाना टॉप-3 कंटेस्टेंट्स में शामिल थे. फरहाना तो दूसरी रनर-अप भी रहीं. हालांकि इस शो का खिताब गौरव खन्ना ने अपने नाम किया.