Bigg Boss 19: टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों फिनाले वीक चल रहा है. पिछले वीकेंड के वार में बिग बॉस के घर के रूल तोड़ने के लिए अशनूर कौर और कम वोट की वजह से शहबाज बदेशा एविक्ट हो गए थे. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद जहां शहबाज बहन शहनाज के साथ पार्टी कर रहे हैं. वहीं, अशनूर कौर सोशल मीडिया पोस्ट और इंटरव्यू दे रही हैं. इस बीच अशनूर ने तान्या मित्तल के साथ हुई घटना पर एक बड़ा बयान दिया है, जो अब वायरल हो रहा है.
यह जानबूझकर नहीं…
स्क्रीन को दिए एक इंटरव्यू में अशनूर कौर ने टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान तान्या के साथ लड़की के पट्टा से लगी चोट वाली घटना पर बात की. इंटरव्यू में जब अशनूर से तान्या मित्तल को जानबूझकर मारने के आरोप से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना पक्ष रख दिया है और उस पर कायम भी हैं. अशनूर कौर ने कहा कि उन्होंने ये जानबूझकर नहीं किया था.
यह भी पढ़ें: साउथ फिल्मों के दिग्गज एक्टर Haripad soman का निधन, लंबी बीमारी ने ले ली जान
अशनूर का तान्या मित्तल पर वार
अशनूर कौर ने आगे कहा कि उन्हें सच में नहीं पता था कि तान्या को सचमुच चोट लगी है. घर के बाकी कंटेस्टेंट ने भी उन्हें कभी नहीं बताया कि उन्हें चोट लगी है. अशनूर ने कहा कि ‘बस तान्या ही कह रही थी कि मैंने उन्हें मारा, जबकि मैंने ऐसा नहीं किया था. इसलिए मैं ये मानने को तैयार नहीं हूं कि मैंने उन्हें मारा है. अगर तान्या ने मुझसे एक बार कहा होता कि उन्हें चोट लगी है, मैं उनके पास दौड़कर जाती और माफी मांगती.
Bigg Boss 19: Ashnoor Kaur literally hit the plank made up of screw on Tanya Mittal 's head 👀 pic.twitter.com/JNeUQ7dkwf
— Subrata Das (@isubratadas) November 28, 2025
वह हंस रही थीं…
अशनूर कौर ने आगे बताया कि तान्या मित्तल कैसी इंसान हैं, वो इस बात को अच्छे से जानती हैं. उन्होंने हमेशा अपने हिसाब से बातों को मुद्दा बनाया है. इस वाली घटना पर भी तान्या ने ऐसा ही किया. अशनूर ने कहा, ‘जब तान्या को लकड़ी का पट्टा लगा, उसके दो मिनट बाद तान्या हंस रही थीं. इसके बाद में उन्होंने अपना ड्रामा शुरू कर दिया। इसलिए, मुझे सचमुच लगा कि वो ड्रामा कर रही थीं क्योंकि मुझे नहीं लगा कि उन्हें इससे कोई चोट लगी है.’