Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 दिन पर दिन काफी इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। जब से फरहाना भट्ट की घर में दोबारा एंट्री हुई है, उसके बाद से घरवालों के बीच घमासान भी बढ़ता जा रहा है। इस बीच शो को लेकर नया अपडेट आया है कि कुनिका सदानंद को कैप्टन के पद से बर्खास्त कर दिया गया है। खुद बिग बॉस ने कुनिका से कैप्टेंसी की पावर छीनी है। इसके बाद बिग बॉस 19 को नया कैप्टेन मिल गया है। आइए जानते हैं…
कैप्टेंसी के साथ इम्युनिटी भी छिनी
एक्स पेज लाइव फीड अपडेट के मुताबिक, बिग बॉस ने सभी घरवालों को मौका दिया कि क्या वह घर की पहली कैप्टन कुनिका को इस पद पर बनाए रखना चाहते हैं और उन्हें इम्युनिटी देना चाहते हैं या नहीं या फिर। इस पर अधिकतर घरवालों ने कुनिका के खिलाफ वोट दिया। नतीजा ये हुआ कि बिग बॉस ने कुनिका से कैप्टेंसी की पावर छीन ली। इसी के साथ उनसे इम्युनिटी भी छिन गई।


यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में कौन है चमचा और डस्टबिन? सलमान के सामने घरवालों ने किसे दिया कौन सा टैग
नया कैप्टन बना ये कंटेस्टेंट
कुनिका सदानंद से कैप्टेंसी की पावर छिन जाने के बाद बिग बॉस ने घरवालों को मौका दिया कि वही आपसी सहमति से किसे घर का नया कैप्टन बनाएंगे। इसके लिए घरवालों को अशनूर कौर और अभिषेक बजाज में से किसी एक को चुनना था। दरअसल, ये दोनों की कैप्टेंसी के दावेदार थे। घरवालों ने अशनूर कौर का नाम चुना। इस तरह घर में सबसे कम उम्र की अशनूर कौर बिग बॉस 19 की दूसरी कैप्टेन बन गई हैं। यही नहीं उन्हें इम्युनिटी पावर भी मिल गई है।
#Exclusive !!
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) August 31, 2025
Nominated Contestants for this week :- #AvezDarbar , #MridulTiwari , #KunickaSadanand , #TanyaMittal & #AmaalMalik #BiggBoss19 pic.twitter.com/73FHSfNOQh
दूसरे हफ्ते में कौन-कौन नॉमिनेट?
बिग बॉस ने घरवालों के लिए द रूम ऑफ फेथ खोला है, जिसमें दूसरे हफ्ते के लिए नॉमिनेशन टास्क हुए। इस तरह दूसरे हफ्ते में घर से बेघर होने के लिए मृदुल तिवारी, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और अवेज दरबार नॉमिनेट हुए हैं।