Monday, 20 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

‘तुम्हें तैयार होते हुए देखना….’, Abhishek Bajaj के मुंह से निकली ऐसी बात, शर्म से फरहाना हुईं लाल

Bigg Boss 19: अभिषेक बजाज और फरहाना भट्ट का रिश्ता अब सुधर चुका है. दोनों अब सरेआम एक-दूसरे से फ्लर्ट करते हुए भी नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे अशनूर कौर को छोड़ अब अभिषेक बजाज और फरहाना भट्ट की जोड़ी बनने वाली है.

Bigg Boss 19, Abhishek Bajaj, Farrhana Bhatt
अभिषेक और फरहाना में शुरू हुआ रोमांस? (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो में अब रिश्ते तेजी से बदल रहे हैं. ‘बिग बॉस 19’ में फरहाना भट्ट की वजह से काफी बदलाव नजर आ रहे हैं. जब से फरहाना और अमाल मलिक की लड़ाई हुई है, गेम बिल्कुल अलग नजर आ रहा है. फरहाना पहले सिर्फ अपने ग्रुप के लोगों से बात करती थीं. अब उन्हें कभी गौरव खन्ना, तो कभी तान्या मित्तल और अभिषेक बजाज के साथ बैठकर बातें करते हुए देखा जाता है. इसी बीच अब फरहाना और अभिषेक के बीच एक ऐसा मोमेंट हुआ कि वो शर्म से लाल हो गईं.

यह भी पढ़ें: ‘थाली की बैंगन से भी बदतर’ हुई Malti Chahar की हालत, फरहाना बोलीं- ‘दुश्मन भी खानदानी बनाती हूं…’

फरहाना और अभिषेक में शुरू हुआ फ्लर्ट

हाल ही में फरहाना भट्ट और अभिषेक बजाज के बीच की कड़वाहट मिट गई थी. दोनों को अकेले बैठकर बातें करते हुए भी देखा गया था. अब एक बार फिर दोनों एक साथ नजर आए हैं. हालांकि, इस बार ये दोनों सिर्फ बात नहीं बल्कि फ्लर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये देखकर फैंस को भी हैरानी होगी क्योंकि किसी ने भी नहीं सोचा था कि एक दिन फरहाना और अभिषेक एक-दूसरे से फ्लर्ट भी करेंगे. अब शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है और इसमें एक अलग ही रिश्ता बनता हुआ नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें: Tv की इन 7 बहुओं ने चमकाई पति की किस्मत, ससुराल के लिए साबित हुईं ‘लक्ष्मी’

फरहाना ने अभिषेक के साथ की प्यार भरी बातें

दरअसल, फरहाना भट्ट गौरव खन्ना के साथ बैठकर अभिषेक की बातें कर रही होती हैं और तभी वो सामने से आ जाते हैं. अभिषेक मजाक में फरहाना से कहते हैं, ‘अब तुम्हारी कैप्टेंसी खत्म हो चुकी है, अब क्या रेडी होकर बैठी है?’ ये सुनकर फरहाना पूछती हैं कि क्या सिर्फ कैप्टेंसी में रेडी होकर बैठे इंसान? तुम्हारे लिए रेडी होकर नहीं बैठ सकती क्या? ये सुनकर सब हंसने लगते हैं. फरहाना को फ्लर्ट करता देखकर अभिषेक पहले तो चौंक जाते हैं और बाद में बोलते हैं ‘ये बाउंसर कहां से आया?’

बातों-बातों में ये क्या कह गए अभिषेक?

फरहाना बोलती है, ‘सुबह से मेरे पास आए नहीं अभिषेक तुम.’ तो वो जवाब देते हुए कह देते हैं, ‘मैं रेडी होते हुए देखना चाहता था….’ बाद में वो स्टेटमेंट बदल देते हैं और कहते हैं कि रेडी होकर मिलना चाहता था. हालांकि, अभिषेक की इस बात पर गौरव खन्ना ने उनकी खूब टांग खींची. ‘रेडी होते हुए देखना चाहता था…’ सुनकर फरहाना की भी हंसी नहीं रूकती और अभिषेक अपनी बात में फंस जाते हैं.

First published on: Oct 20, 2025 03:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.