Monday, 20 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 के घर में Rajat Dalal की एंट्री पर फूटा यूट्यूबर का गुस्सा, बोले- ‘टीवी इंडस्ट्री गिरी हुई…’

YouTuber Slams Bigg Boss 18 Makers: बिग बॉस 18 के घर में इस बार एक कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट भी है, जिसकी वजह से शो शुरू होते ही चर्चा में आ गया है। पावरलिफ्टर रजत दलाल की एंट्री को लेकर बिग बॉस 18 के मेकर्स पर यूट्यूबर श्वेताभ गंगवार ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।

rajat dalal Shwetabh Gangwar
bigg boss 18

YouTuber Slams Bigg Boss 18 Makers: टेलीविजन का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 18 की शुरुआत हो गई है और शो के कंटेस्टेंट्स के बीच गर्मा-गरमी भी देखने को मिल रही है। बिग बॉस के घर में टीवी स्टार्स के अलावा वकील, वायरल भाभी और फिटनेस इंफ्लूएंसर ने एंट्री ली है। बिग बॉस 18 के घर में इस बार एक कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट भी है, जिसकी वजह से शो शुरू होते ही चर्चा में आ गया है। रजत दलाल को शो में लाने को लेकर मेकर्स पर जाने-माने यूट्यूबर का गुस्सा फूटा पड़ा है। हालांकि रजत दलाल बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव के करीबी हैं और उन्होंने उनका सपोर्ट भी किया है।

यूट्यूबर ने साधा मेकर्स पर निशाना 

फिटनेस इंफ्लूएंसर रजत दलाल की एंट्री को लेकर बिग बॉस 18 के मेकर्स पर यूट्यूबर श्वेताभ गंगवार ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। श्वेताभ गंगवार का एक वायरल वीडियो रेडिट पर एक यूजर ने पोस्ट किया है। वी़डियो में वो बोलते हैं, ‘जब मैंने यह सुना, तो मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है। बहुत गलत है। और मैं इस समय बहुत इमोशनल हो रहा हूं। मुझे लगता है कि बिग बॉस की टीम और कंटेस्टेंट्स  को चुनने के लिए जिम्मेदार लोगों के पास कोई नैतिक मूल्य और सीमाएं नहीं हैं। वे इंसानियत को नहीं मानते।’

यह भी पढ़ें: डेढ़ साल कमरे में रहा बंद, दरवाजा खोलकर नहाता था, परिवार और पत्नी को गया भूल, हनी सिंह का शॉकिंग खुलासा

रजत पर लगे हैं क्रिमिनल केस (YouTuber Slams Bigg Boss 18 Makers)

श्वेताभ गंगवार आगे वीडियो में बोले, ‘एक व्यक्ति (रजत) है जिसके खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं, उसने कथित तौर पर किसी को हेलमेट से मारा है… हम जानते हैं कि इसमें एक वायलेंस, एग्रेसिव और क्रिमिनल एक्टिविटीज़ शामिल है, लेकिन टीम को लगा है कि यह हमारे शो के लिए अच्छा होगा। वो उसे करोड़ों रुपये दे रहे हैं…तुम 50 लाख से 1 करोड़ तो ले ही जाओगे। इसी के साथ ही उसका पॉपुलैरिटी दे रहे हैं।’

Shwetab Gangwar’s Opinion on Rajat Dalal. Even i have decided to not watch this show after this.
byu/Sheldor_PHD inbiggboss

टीवी इंडस्ट्री को बताया गिरा हुआ

यूट्यूबर इतने में ही नहीं रुके उन्होंने फिर कहा, ‘ मुझे अब कोई उम्मीद नहीं है। हम एक समाज के रूप में फेल हो गए हैं। यह हैरान करने वाला है। वे टीआरपी और पैसा कमाने के लिए इस हद तक जा सकते हैं। हमारी मीडिया, टीवी इंडस्ट्री इतनी ज्यादा गिरी है, मैंने ये नहीं सोचा था। ये शो मिलियन लोग देखेंगे और सक्सेसफुल भी होगा, मुझसे कोई उम्मीद नहीं है। अब न्याय की कोई उम्मीद नहीं है।’

यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर का पहला क्रश कौन था? ‘बेबो’ ने कपिल शर्मा के सेट पर किया शॉकिंग खुलासा

First published on: Oct 09, 2024 01:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.