Bigg Boss 18 के फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। फैंस के बीच ट्रॉफी विनर को लेकर काफी एक्साइटमेंट बढ़ा गई है। इसी बीच, वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान की एक गलती से फैंस ने विनर के नाम का अनुमान लगा लिया है। दूसरी ओर, बिग बॉस की एक्स विनर शिल्पा शिंदे ने मेकर्स पर आरोप लगाया है। शिल्पा ने मेकर्स पर कुछ कंटेस्टेंट्स को प्रायोरिटी देने का भी दावा किया। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
सलमान खान ने रिवील किया बिग बॉस 18 के विनर का नाम?
बिग बॉस 18 में विनर की रेस में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, और चुम दरांग के साथ अब रजत दलाल का नाम भी जुड़ गया है। जनता का प्यार और वोट्स रजत को लगातार ट्रेंड में आगे बनाए हुए हैं। बीते दिन के वीकेंड का वार के एपिसोड में सलमान खान ने सभी की क्लास लगाई। इसके साथ ही घरवालों के सचेत करते हुए बताया कि रजत एक अंडरडॉग की तरह खेलते हुए विनर बन सकता है। सलमान ने कहा कि सभी को अपने गेम पर फोकस करने की जरूरत है वरना रजत ट्रॉफी ले जाएगा।
#WeekendKaVaar Promo#SalmanKhan ne li Vivian, Chum & KaranveerMehra ki class#BiggBoss18 #BB18 @BB24x7_ pic.twitter.com/CT5hkg5EjT
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 10, 2025
सलमान खान घरवालों से बात करते हुए कहते हैं, “बेटा ये बात समझ लेना कि जिस तरह से तुम खेल रहे हो और जिस तरह से रजत खेल रहा है, कहीं ऐसा न हो कि उसी का हाथ ऊपर उठ जाए। ये मैं तुम्हें कह रहा हूं कि अभी खेलो, नहीं तो ये अंडर डॉग आया है और तुम सबको डॉगी बनाकर चला जाएगा और विनर बन जाएगा।” सलमान खान द्वारा कही गई ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फैंस इससे अंदाजा लगा रहे हैं कि एक्टर ने इस सीजन के विनर बनने का रजत दलाल की तरफ इशारा कर रहे हैं। इस शो के विनर बनने की रेस में आगे चल रहे हैं।
बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने खोली मेकर्स की पोल
बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे अपने बेबक अंदाज के लिए जानी जाती है। बीते दिन एक्ट्रेस ने बिग बॉस की गिरती टीआरपी पर बात करते हुए मेकर्स की चाल और रणनीतियों का पर्दा फास किया था। सोशल मीडिया पर ‘कशिश कपूर एफबी’ नाम के फैन पेज पर शिल्पा शिंदे का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
इस वीडियो में एक्ट्रेस बिग बॉस की पोल खोलती हुई नजर आ रही हैं। शिल्पा ने कहा, “मुझे नहीं पता। शायद लोगों को पता चल गया है कि मेकर्स खुद ही विनर्स तय करते हैं। खुद ही बनाते हैं, अपने घर से उठाकर लाते हैं और खुद ही दिखाते हैं। तो चैनल की जो भी रणनीति है, मुझे लगता है कि यह लोगों को पता चल गई है। इसीलिए शायद लोग उतना नहीं देख रहे हैं क्योंकि आप एक लिमिट तक लोगों को उल्लू बना सकते हैं, उसके बाद नहीं।”
यह भी पढे़ं: Salman Khan के सामने भिड़े शिल्पा-रजत, राशा थडानी के ‘उई अम्मा’ डांस ने जीता सबका दिल
कौन बनेगा बिग बॉस 18 के टॉप 5
बिग बॉस 18 का विनर 19 जनवरी को मिल जाएगा। फिलहाल शो में 7 कंटेस्टेंट्स करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, और चुम दरांग बचे हैं। श्रुतिका अर्जुन और चाहत पांडे एलिमिनेट हो चुकी हैं। घर में हुए “टिकट टू फिनाले” टास्क में विवियन डीसेना ने टास्क जीता था। लेकिन उन्होंने ये टिकट चुम दारंग को दे दिया था उन्होंने भी इसे रिजेक्ट कर दिया था। बचे हुए कंटेस्टेंट में अभी तक कोई भी फाइनलिस्ट नहीं बन पाया है। फैंस बेसब्री से टॉप 5 का इंतजार कर रहे हैं। देखने वाली बात होगी कि सलमान खान किसके हाथ में ट्रॉफी पकड़ाते हैं।
यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18: चाहत पांडे के साथ रिलेशन पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड मानस शाह ने पहली बार तोड़ी चुप्पी