Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 का विनर कौन? टैरो कार्ड रीडर ने की विजेता के नाम की भविष्यवाणी

Bigg Boss 18 Winner Prediction: बिग बॉस 18 की ट्रॉफी का विनर कौन होगा? ये जानने के लिए सब लोग एक्साइटेंड हैं, इस बीच सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर और टैरो कार्ड रीडर मुनीष खटवानी ने प्रीडिक्शन कर बताया है कि Bigg Boss 18 का विनर कौन हो सकता है।

Bigg Boss 18
Bigg Boss 18 file photo

Bigg Boss 18 Winner Prediction: टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस 18 का क्रेज अलग लेवल पर है और जल्द ही शो का फिनाले होने वाला है। शो की ट्रॉफी कौन उठाएगा, इसे लेकर काफी सारे दावे किए जा रहे हैं। इस बीच सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर और टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी ने प्रीडिक्शन कर बताया है कि Bigg Boss 18 का विनर कौन हो सकता है। आइए देखते हैं कि सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर ने टॉप 7 में से किसे विनर बताया है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: मां का खत पढ़ छलके Karanveer के आंसू, फैंस बोले- ईशा यहां भी एक्टिंग…

मुनीषा खटवानी ने किसे बताया विनर

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी ने बॉलीवुड स्पाई के यूट्यूब चैनल पर विवियन डिसेना को इस ट्रॉफी का मुख्य दावेदार कहा। मुनीषा ने बर्थ डेट के हिसाब से प्रीडिक्शन किया है, जिसके मुताबिक उन्होंने विवियन डिसेना को शो का विनर बताया है। मुनीषा ने प्रीडिक्शन के लिए उन्होंने टैरो कार्ड का सहारा लिया।

 कितने हैं विनर बनने के चांस

बता दें कि मुनीषा ने कार्ड निकाला, तो सबसे पहले द लवर्स का कार्ड निकला। उन्होंने बताया ये कार्ड यही इंडिकेट करता है कि डेफिनेटली उनको चैनल की तरफ से ऑडियंस की तरफ काफी सपोर्ट मिल रहा है। इस वक्त वो थोड़े से प्रेशर में हैं। फिर ऑ कप्स के कार्ड निकला, जिसता मतलब बताते हुए मुनीषा ने कहा कि विवियन डेफिनेटली टॉप तक जाने के तो चांसेस है टॉप टू टॉप थ्री टॉप वन मतलब यह तो दिख ही रहा है।

कैसा होगा विवियन का करियर

सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर और टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी ने ना सिर्फ विवियन को ट्रॉफी का दावेदार बताया, इसके साथ ही उन्होंने उनके करियर पर भी बात की। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘बिग बॉस 18 के बाद विवियन का करियर और निखरेगा। उनके पास काफी सारी अपॉर्चुनिटी बढ़ जाएगी। शो के बाद उनके हाथ कोई बड़ा प्रोजेक्ट भी लगेगा।’ बता दें कि 19 जनवरी को बिग बॉस 18 का फिनाले हैं। उस दिन रिवील हो जाएगा कि सलमान खान के शो के इस सीजन की ट्रॉफी किसके घर जाने वाली है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss की EX कंटेस्टेंट पर टूटा दुखों का पहाड़, करीबी के निधन से टूटी एक्ट्रेस

 

 

First published on: Jan 15, 2025 04:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.