Bigg Boss 18 के ग्रैंड फिनाले को सिर्फ कुछ घंटे ही बचे हैं। घर में बचे हुए टॉप 6 कंटेस्टेंट के लिए वोटिंग लाइन बंद हो गई हैं। इसी बीच जनता के आधार पर टॉप 2 और बॉटम 2 मिल गए हैं। आइए जानते हैं कि टॉप 2 कंटेस्टेंट के आने के 5 कारण। साथ ही बॉटम में आने वाले कंटेस्टेंट के 5 कारण।
बिग बॉस 18 के लास्ट वोटिंग ट्रेंड
बिग बॉस 18 की अपडेट देने वाले सोशल मीडिया पेज Lady Khabri ने लास्ट वोटिंग ट्रेंड के आंकड़े जारी कर दिए हैं। वोटिंग ट्रेंड के आधार पर टॉप 2 कंटेस्टेंट विवियन डीसेना और रजत दलाल हैं। दोनों के बीच मेजर वोटिंग का डिफरेंस हैं। लाइव वोटिंग में ये पोजीशन बदल भी सकते हैं। वहीं बॉटम 2 में ईशा सिंह और चुम दरांग हैं। लेकिन लाइव वोटिंग से ये आंकड़े भी चेंज हो सकते हैं।
Closing voting Trends of #BiggBoss18 contestants
1️⃣ #VivianDsena
2️⃣ #RajatDalal (very short difference)
3️⃣ #KaranveerMehra
4️⃣ #AvinashMishra
5️⃣ #EishaSingh
6️⃣ #ChumDarang ( can interchange to Chum at 5, Eisha at 6)
Janta, be ready for Live Voting. Top 2 can be interchanged.— Lady Khabri (@KhabriBossLady) January 19, 2025
टॉप 2 कंटेस्टेंट के कारण
बिग बॉस 18 के टॉप 2 में विवियन डीसेना नंबर वन पर हैं। एक्टर कलर्स का फेस हैं। वहीं बिग बॉस ने पहले दिन ही उनके अपना लाडला बता दिया था। साथ ही बिग बॉस ने उन्हें टॉप 2 कंटेस्टेंट का दर्जा भी दे दिया था। वहीं वोटिंग ट्रेंड में सेकेण्ड नंबर पर रजत दलाल हैं। घर में इनके समीकरण और गेम काफी स्ट्रॉन्ग रहा है। इनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है साथ ही उनको बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का भी सपोर्ट है। रजत के लिए घर के बाहर कई मीट अप से लेकर वोटिंग कराने के लिए उनको सपोर्ट करने वाले एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।
यह भी पढे़ं: कौन है शफीकुल इस्लाम? पहले भी इस मकसद से आ चुका है Saif Ali Khan के घर
बॉटम 2 कंटेस्टेंट के कारण
बिग बॉस 18 के वोटिंग ट्रेंड में बॉटम में पांचवें नंबर पर ईशा सिंह हैं। इनका गेम पूरे तीन महीने में विवियन, अविनाश के इर्द गिर्द ही देखने को मिला है। ईशा के घर में अकेले के कोई भी मुद्दे नहीं देखने को मिले हैं। एक्ट्रेस कलर्स फेस तो हैं लेकिन जनता की लाडली बनने में नाकामयाब रही हैं। वहीं वोटिंग ट्रेंड में लास्ट नंबर पर चुम दरांग हैं। चुम का गेम भी शुरुआत से ही करणवीर, शिल्पा और श्रुतिका के इर्द गिर्द ही देखा गया है। उनका अकेले का कोई गेम नजर देखने को नहीं मिला है। लेकिन लास्ट के कुछ हफ्तों में चुम को एक्टिव होते हुए देखा गया है। तब-तक लगता है काफी देर हो चुकी थी क्योंकि जनता ने इनको ज्यादा प्यार नहीं दिया है। अब देखना होगा कि बॉटम 2 में से कौन सबसे पहले एविक्ट होता है।
यह भी पढे़ं: सिनेमाघरों में फ्लॉप, OTT पर आते ही सुपरहिट हुई ये मूवी; थलापति विजय की GOAT को भी पछाड़ा