Monday, 13 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में इस सदस्य का कटा पत्ता, वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से किसका सफर खत्म?

Bigg Boss 18 Double Eviction: बिग बॉस 18 में घर के लोगों की सांस अटकी हुई है। इस हफ्ते दो लोगों का एविक्शन तय है। पहले का नाम सामने आ गया है। वहीं दूसरे नाम की वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से कयास लगाए जा रहे हैं।

Bigg Boss 18 Double Eviction
Bigg Boss 18 Double Eviction

Bigg Boss 18 Double Eviction: बिग बॉस 18 में घर के सदस्यों के बीच एविक्शन के डर का माहौल बना हुआ है। बिग बॉस ने इस हफ्ते में डबल एविक्शन का ऐलान किया था। घर में सात लोग नॉमिनेटेड हैं और वाइल्ड कार्ड में से किसी एक का सफर खत्म होगा। घर के सदस्यों के चेहरे पर एविक्शन का भय साफ तौर पर नजर आ रहा है। नॉमिनेशन के बाद सदस्यों के गेम में बदलाव भी नजर आ रहा है। अचानक से नॉमिनेटेड लोगों को एक्टिव होते हुए देखा गया है। चाहें सारा अरफीन खान हों या करणवीर मेहरा हर एक नॉमिनेटेड सदस्य अपने आप में बेहतर गेम के साथ घर के सभी मुद्दों में टांग अड़ा रहा है। बिग बॉस  के घर से पहले सदस्य का नाम सामने आ गया है जिसमें अदिति मिस्त्री का एलिमिनेशन बताया जा रहा है। अब फैंस ये देखना चाहते हैं कि घर से दूसरे सदस्य में से किसका इविक्शन होगा।

बिग बॉस 18 में होगा डबल एविक्शन

बिग बॉस 18 में इस हफ्ते डबल एविक्शन की अनाउंसमेंट कर दी गई थी। पहले तो घरवालों के बीच टास्क के जरिये प्रॉपर नॉमिनेशन हुए थे जिसमें सात सदस्यों पर खतरे की घंटी बज रही है। दूसरा बिग बॉस ने खुद घर की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा, अदिति मिस्त्री, और एडिन रोज को नॉमिनेट किया था उनमें से किसी एक को डबल इविक्शन में जानें की बात कही थी।

मिड एविक्शन में अदिति मिस्त्री हुई एलिमिनेट

बिग बॉस 18 में मिड वीक एविक्शन में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री के इविक्शन का नाम सामने आ रहा है। बिग बॉस की अपडेट देने वाले सोशल मीडिया एक्स के पेज (@BiggBoss8teen) के मुताबिक  अदिति मिस्त्री का सफर खत्म हो गया है। इस बात की पुष्टि E24 बिलकुल भी नहीं कर रहा है। एक्स के पेज के मुताबिक बस कयास लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 82 साल के Amitabh Bachchan को कौन दे रहा ‘चुम्मे’? एक्टर को हुई घबराहट!

वोटिंग ट्रेंड के मुताबिक किसका सफर होगा खत्म

बिग बॉस 18 के घर में सात लोग नॉमिनेट हैं जिनके वोटिंग ट्रेंड में नाम निकाले गए। वोटिंग ट्रेड के मुताबिक तजिंदर बग्गा को फैंस द्वारा सबसे कम पसंद किया जा रहा है। सातवें नंबर पर बग्गा का नाम है जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार दूसरा एलिमिनेशन बग्गा का होने वाला है। वोटिंग ट्रेंड में पहले नंबर पर तो करणवीर मेहरा आ गए हैं, दूसरे नंबर पर विवियन डीसेना का कब्जा है। तीसरे नंबर पर अविनाश मिश्रा, चौथे नंबर पर कशिश कपूर, पांचवें नंबर पर श्रुतिका अर्जुन हैं तो छठे नंबर पर सारा अरफीन खान हैं। अब देखना ये होगा कि कौन होने वाला है एलिमिनेट?

यह भी पढ़ें: Shweta Bachchan ने Aishwarya Rai की भाभी को क्यों भेजे थे फूल? सामने आई रिश्ते की सच्चाई

First published on: Nov 29, 2024 08:23 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.