Thursday, 5 December, 2024

---विज्ञापन---

Shweta Bachchan ने Aishwarya Rai की भाभी को क्यों भेजे थे फूल? सामने आई रिश्ते की सच्चाई

Aishwarya Rai Relation With Sister in Law Shrima Rai:बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन आए दिन खबरों में बने रहते हैं। इसी बीच श्वेता बच्चन ने ऐश्वर्या की भाभी को फूलों का गुलदस्ता भेजा था। फूल भेजने के और ऐश्वर्या राय के साथ उनके रिश्ते की सच्चाई सामने आ गई है।

Aishwarya Rai Relation With Sister in Law Shrima Rai
Aishwarya Rai Relation With Sister in Law Shrima Rai

Aishwarya Rai Relation With Sister in Law Shrima Rai: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर आए दिन न्यूज में बने रहते हैं। बीते दिन श्वेता बच्चन ने ऐश्वर्या राय की भाभी श्रीमा राय को फूलों का गुलदस्ता भेजा था। जिसकी फोटो को खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। श्रीमा राय ने जैसे ही गुलदस्ते की फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की वैसे ही फैंस ने उल्टे-सीधे कयास लगाने शुरू कर दिए। इसी बीच फैंस ऐश्वर्या राय और उनकी भाभी के बीच भी रिश्तों के बारे में भी कई अफवाह फैलाने लगे। अब श्रीमा राय ने खुद एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या संग अपने रिश्ते के बारे में हिंट की है।

कंटेंट क्रिएटर हैं श्रीमा

ऐश्वर्या राय का उनकी भाभी संग रिश्ते पर फैंस बीते दिनों से कई कयास लगा रहे हैं। श्रीमा राय संग ऐश्वर्या के रिश्तों के कयास तब बढ़ गए जब श्वेता बच्चन ने श्रीमा को फूलों का गुल्तस्ता भेजा। इन अफवाहों पर श्रीमा ने बड़ा सा पोस्ट लिखा है और कयास लगाने वालों का मुंह बंद कर दिया है। श्रीमा राय ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, “मेरा बर्थडे 21 नवंबर को था और हमेशा की तरह मुझे फूल भेजे गए थे। मैंने उन लोगों को शुक्रिया भी कहा। एक ब्लॉगर और कॉन्टेंट क्रिएटर बनने से पहले मैं एक बैंकर रही हूं। मैं ग्लैडरैग्स मिसेज इंडिया ग्लोब 2009 भी रह चुकी हूं। साल 2017 के बाद मैंने ब्लॉगिंग शुरू की, लेकिन मैंने कभी किसी का नाम लेकर अपना बिजनेस शुरू नहीं किया।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shrima Rai 🧿 (@shrimarai)

श्रीमा ने दिया ट्रोलर्स को जवाब

श्रीमा राय ने अपने पोस्ट में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए और अफवाहों को और क्लियर करते हुए उन्होंने लिखा, “मैं ये इसलिए लिख रही हूं क्योंकि यही सच है। एक कंटेंट क्रिएटर होने के तौर पर मैं कई साल से काम कर रही हूं और अपना करियर खुद बनाया है। एक महिला होने के नाते मुझे ये बिल्कुल अच्छा नहीं लगेगा अगर कोई इस सच्चाई को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कोशिश करे। इन सबके गवाह मेरे पति, मेरी सासू मां और मेरे पेरेंट्स हैं। एक मां होने के नाते ये क्लियर करना मेरे लिए बहुत जरूरी है जहां मेरा नाम आ रहा।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shrima Rai 🧿 (@shrimarai)

यह भी पढे़ं: कौन हैं Jaswir Kaur? शाहरुख की फिल्म में किया बैकग्राउंड डांस, फिर बनी नंबर-1 शो अनुपमा की हीरोइन

कैसे हैं ऐश्वर्या राय के उनकी भाभी संग रिश्ते?

श्वेता बच्चन द्वारा ऐश्वर्या राय की भाभी को फूलों का गुलदस्ता भेजने के बाद रेडिट का एक पुराना पोस्ट वायरल होने लगा। इस पोस्ट से लोगों ने दावा किया कि श्रीमा राय कभी भी ऐश्वर्या राय के साथ फोटो नहीं शेयर करती हैं। इस बात का जवाब देते हुए श्रीमा ने लिखा था कि उनकी आई पर उनकी खूब सारी फोटो मिल जाएगी वहां देख सकते हैं और आपके वहां मेरी एक भी फोटो नहीं मिलेगी। इसके साथ श्रीमा पर आरोप लगाया गया कि वो एक्ट्रेस का नाम यूज करते फेम कमाती हैं। इसी सिलसिले के क्लियर करते हुए ऐश्वर्या की भाभी ने पोस्ट शेयर किया। बता दें कि ऐश्वर्या राय और श्रीमा एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करती हैं।

यह भी पढे़ं: 82 साल के Amitabh Bachchan को कौन दे रहा ‘चुम्मे’? एक्टर को हुई घबराहट!

First published on: Nov 28, 2024 08:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.